अमिताभ बच्चन () 23 अगस्त से 'कौन बनेगा करोड़पति 13' () के साथ लौट रहे हैं। इस नए सीजन को लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं और दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिर उन्हें भी तो 'घर बैठे जीतो जैकपॉट' के जरिए लाखों रुपये जीतने का मौका मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण 'केबीसी' के पिछले यानी 12वें सीजन में कई बदलाव किए गए थे और एक लाइफलाइन (KBC 13 lifelines) को भी हटा दिया गया था। लेकिन 13वें सीजन में उस लाइफलाइन की वापसी हो रही है और इससे पूरा गेम पलट सकता है। यह लाइफलाइन है 'ऑडियंस पोल'। 'केबीसी 12' में कोरोना महामारी के कारण सेट से लाइव ऑडियंस को हटा दिया गया था और इस कारण 'ऑडियंस पोल' (audience poll lifeline) लाइफलाइन को भी खत्म कर दिया गया था। उसकी जगह एक नई लाइफलाइन शुरू की गई थी, जिसका नाम था 'Video a friend', इसमें हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट्स डिजिटल माध्यम से घर बैठे दोस्तों से मदद ले सकता है। पढ़ें: लेकिन अब यह लाइफलाइन हटाकर 'ऑडियंस पोल' को वापस लाया गया है। अब सेट पर जब ऑडियंस की वापसी हो रही है तो जाहिर है इस लाइफलाइन की भी जरूरत होगी। अमिताभ बच्चन इस लाइफलाइन की वापसी से बेहद खुश हैं। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब से वह इस शो के साथ जुड़े हैं, तब से पिछली बार ही ऐसा हुआ था जब ऑडियंस शो का हिस्सा नहीं थीं और उनकी वजह से 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन को भी हटा दिया गया था। अमिताभ बोले, 'अन्य लाइफलाइन में भी काफी बड़े बदलाव हुए। मैंने ऑडियंस को बहुत मिस किया। उनकी एनर्जी कमाल की होती है। मैं खुश हूं कि स्टूडियो ऑडियंस अब वापस आ रही हैं और उनके साथ ही 'ऑडियंस पोल' भी।' बता दें कि 'ऑडियंस पोल' के अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में तीन और लाइफलाइन होंगी, जिनमें 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VYlXWV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment