Radhika Apte को ट्रोल करने पर भड़के Adil Hussain, कहा- लोगों को आर्ट और पॉर्न की समझ नहीं - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday 17 August 2021

Radhika Apte को ट्रोल करने पर भड़के Adil Hussain, कहा- लोगों को आर्ट और पॉर्न की समझ नहीं

बात बीते हफ्ते की है। (Radhika Apte) को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया। उन्‍हें बायकॉट करने की भी मांग की गई। ट्विटर पर हैशटैग #BoycottRadhikaApte भी खूब ट्रेंड हुआ। मुद्दा था कि राध‍िका आप्‍टे देश की संस्‍कृति के ख‍िलाफ फिल्‍में कर रही हैं। उनकी फिल्‍म 'पार्च्‍ड' (Parched) की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब तैरीं। इस फिल्‍म में राध‍िका आप्‍टे ने के साथ न्‍यूड बोल्‍ड सीन (Nude Love Making Scene) दिए थे। अब इस पूरे मसले पर आदिल हुसैन () ने खुद चुप्‍पी तोड़ी है। ऐक्‍टर का कहना है कि राध‍िका को इस तरह ट्रोल करना 'बेहूदापन' है। आदिल हुसैन ने यह भी कहा कि किसी एक बोल्‍ड सीन के लिए इस तरह किसी भी ऐक्‍ट्रेस को ट्रोल करना समझ से परे है। इससे यही बात समझ आती है कि लोग आर्ट और पॉर्न (Art vs Porn) में अंतर नहीं समझते हैं। 'यह सीधे तौर पर श‍िक्षा की कमी है'आदिल हुसैन जल्‍द ही 'बेल बॉटम' फिल्‍म में नजर आएंगे। 'हिंदुस्‍तान टाइम्‍स' से बातचीत में वह कहते हैं, 'मुझे कुछ दिन पहले इस बारे में जानकारी हुई। मुझे गूगल का अलर्ट आया। मुझे लगता है कि राध‍िका को उस सीन के लिए ट्रोल करना बेहूदापन है। मैं ऐसी चीजों पर बिल्‍कुल भी ध्‍यान नहीं देता। मुझे लगता है कि इस तरह की बातों पर सबसे अच्‍छी प्रतिक्रिया यही है कि आप कुछ नहीं बोलें।' आदिल आगे कहते हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह का ट्रेंड सीधे तौर पर 'श‍िक्षा की कमी' को दिखाता है। 'मैं तब कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकली''पार्च्‍ड' फिल्‍म को लीना यादव ने डायरेक्‍ट किया था। इस फिल्‍म को पहले 2015 में टोरंटो फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में दिखाया गया था, जबकि बाद में इसे 2016 में भारत में रिलीज किया गया। फिल्‍म में अपने न्‍यूड सीन को लेकर राध‍िका आप्‍टे पहले ही अपनी बात रख चुकी हैं। राध‍िका ने तब कहा था, 'फिल्‍म की रिलीज से पहले ही न्‍यूड लव मेकिंग सीन की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। ट्रोलिंग ने मुझे परेशान जरूर किया था। मैं कुछ दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल पाई थी। चीजें और भी बुरी हो गई थीं, क्‍योंकि मेरा ड्राइवर, वॉचमैन और हर कोई मुझे उन्‍हीं तस्‍वीरों से पहचान रहे थे।' 'इसमें शर्म कैसी, कामसूत्र भी रचना भी यहीं हुई'आदिल हुसैन ने 'ईटाइम्‍स' को दिए एक पुराने इंटरव्‍यू में भी 'पार्च्‍ड' के न्‍यूड सीन पर बात की थी। उन्‍होंने कहा था, 'उस सीन में मैं लगभग न्‍यूड था। मुझे ऐसे सीन से तब तक कोई समस्या नहीं है, जब तक उसमें शरीर के निचले हिस्‍से को न्‍यूड नहीं दिखाया जा रहा। जब हम ऐक्‍टर्स के तौर पर खूंखार हत्‍यारों के किरदार को निभा सकते हैं, तो हमें लव मेकिंग सीन करने से भी बचना नहीं चाहिए। इसमें शर्म जैसी क्‍या बात है? क्या हम उसी मिट्टी से नहीं हैं, जहां कामसूत्र की रचना की गई?'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2W51mAv
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages