पोर्नोग्राफी केस () में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एक ओर जहां आर्थर रोड जेल में बंद राज कुंद्रा रिहाई की आस लगाए बैठे हैं, वहीं पुलिस इस मामले की खाक छानते हुए लगातार नए गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को एक और पीड़ित ऐक्ट्रेस और मॉडल ने अपना बयान दर्ज करवाया है। इसमें पीड़ित ने ऐसे दावे किए हैं, जो राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐक्ट्रेस का दावा है कि उन्हें एक एडल्ट शो के लिए शूट का ऑफर दिया गया था। इसमें न्यूड सीन फिल्माए गए थे। ऐक्ट्रेस की जानकारी के बिना ही उनके प्राइवेट पार्ट के वीडियो (Private Parts Video Shooting) शूट किए गए और फिर उसे ओटीटी ऐप अपलोड किया गया। पूछताछ के लिए पहुंचीं में मुंबई पुलिस शुक्रवार को शर्लिन चोपड़ा से भी पूछताछ कर रही है। शर्लिन को समन भेजा गया है और वह पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गई हैं। वह अपने साथ कुछ कागजाता भी लाई हैं। शर्लिन का कहना है कि वह इस केस में आरोपी नहीं, बल्कि गवाह के तौर पर बयान देने आई हैं। मुंबई पुलिस अपनी जांच के आधार पर अभी भी यह दावा कर रही है कि राज कुंद्रा ही पॉर्न फिल्म रैकेट के असली मास्टमाइंड हैं। कुंद्रा पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने कई ऐक्ट्रेसेस और मॉडल्स को वेब शोज का झांसा दिया और उनके पॉर्न फिल्म शूट करवाया। अब तक कई मॉडल्स और ऐक्ट्रेसेज ने इस बाबत पुलिस में बयान दर्ज करवाया है। पीड़ित ऐक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज दावाहमारे सहयोगी 'टाइम्स नाऊ' की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पुलिस ने इस सिलसिले में एक पीड़ित ऐक्ट्रेस का बयान दर्ज किया है। पीड़ित ने मालवानी पुलिस थाने में इसको लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। अपने बयान में ऐक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के वक्त उससे कहा गया था कि वीडियो में उसके प्राइवेट पार्ट्स नहीं दिखाए जाएंगे। लेकिन शूट के कुछ दिनों बाद उनके एक दोस्त ने उन्हें बताया कि वीडियो में उनके प्राइवेट पार्ट्स दिखाए गए हैं। शूट से पहले साइन करवाया था कॉन्ट्रैक्टपीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब उसने वह वीडियो देखा तो हैरान रह गईं, क्योंकि वादे से उलट वीडियो को जस का जस, बिना एडिट और कट्स के अपलोड किया गया था। पीड़ित ने यह भी कहा कि उससे वेब शो की शूटिंग से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया था और शूट के लिए कुछ हजार रुपये दिए गए थे। इस कॉन्ट्रैक्ट में न्यूड सीन और इंटीमेट सीन की बात लिखी थी। पुलिस के पास 68 वीडियोज, मनी ट्रेल की जांच जारीइस केस में इससे पहले भी कई मॉडल्स और ऐक्ट्रेसेज ने ऐसे ही बयान दिए हैं, जिसमें उन्होंने जबरन पॉर्न फिल्म शूट करने के लिए मजबूर करने की बात कही है। जाहिर तौर पर पुलिस इन गवाहों के बयान को कोर्ट में राज कुंद्रा के खिलाफ सबूत के तौर पर पेश करेगी। पुलिस का दावा है कि उन्होंने अब तक की जांच और राज कुंद्रा के दफ्तर में हुई छापेमारी के बाद 68 वीडियोज जब्त किए हैं। पुलिस पॉर्न फिल्म से हुई कमाई को भी खंगाल रही है। मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए राज कुंद्रा से लेकर शिल्पा शेट्टी और मामले में तमाम आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। राज कुंद्रा के कई अकाउंट्स भी सील किए गए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lB7MSl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment