Who Is Karan Nath: करण नाथ का माधुरी दीक्षित संग खास कनेक्शन, मौसी और नाना भी बड़े स्टार - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday 3 August 2021

Who Is Karan Nath: करण नाथ का माधुरी दीक्षित संग खास कनेक्शन, मौसी और नाना भी बड़े स्टार

फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) में चाइल्ड आर्टिस्ट और 'ये दिल आशिकाना' (Yeh Dil Aashiqanaa) व 'पागलपन' (Paagalpan) जैसी फिल्मों में बतौर हीरो तहलका मचाने वाले ऐक्टर करण नाथ (Karan Nath) 'बिग बॉस ओटीटी' () के दूसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। इस शो को करण जौहर होस्ट (Karan Johar) करेंगे और यह वूट ऐप पर 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। 2002 में डेब्यू करने के बाद भी करण नाथ को खास सफलता नहीं मिली। जैसे-तैसे वह 2009 तक फिल्मों में टिके और फिर करीब एक दशक बाद 2020 में फिल्मों में वापसी की। अब करण नाथ अपने फिल्मी करियर को एक बार फिर रिवाइव करना चाहते हैं और इसलिए बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में आ रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि करण नाथ का सॉलिड फिल्मी कनेक्शन है? माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी उनकी दीदी लगती हैं? कैसे? आइए आपको करण नाथ के बैकग्राउंड और माधुरी दीक्षित के साथ उनके कनेक्शन के बारे में बताते हैं। पढ़ें: राकेश नाथ के बेटे हैं करण नाथ करण नाथ रिक्कू राकेश नाथ के बेटे हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लोग रिक्कू के नाम से जानते हैं। राकेश नाथ 90 के दशक में टॉप मोस्ट कास्टिंग डायरेक्टर थे और लंबे समय तक माधुरी दीक्षित के मैनेजर रहे। 28 सालों तक माधुरी के मैनेजर रहे करण के पिता राकेश नाथ, माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म 'अबोध' से ही उनके साथ थे और करीब 28 सालों तक उनके मैनेजर रहे। माधुरी दीक्षित को सुपरस्टार बनाने में राकेश नाथ का ही हाथ बताया जाता है। उन्होंने करीब 2 दशक से भी ज्यादा वक्त तक माधुरी दीक्षित की पब्लिसिटी से लेकर अकाउंट्स तक मैनेज किए। जहां-जहां माधुरी जाती थीं, राकेश नाथ साथ जाते थे। पढ़ें: करण नाथ की मां ने लिखी 'साजन' फिल्म की कहानी वहीं राकेश नाथ की वाइफ यानी करण नाथ की मॉम का नाम रीमा राकेश नाथ था। रीमा 50 से लेकर 70 के दशक के ऐक्टर रहे डी के सप्रू की बेटी हैं। रीमा ने माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'साजन' की कहानी लिखी थी। माधुरी को दीदी कहते हैं करण नाथ चूंकि राकेश नाथ और रीमा राकेश नाथ का माधुरी दीक्षित के साथ इतना क्लोज कनेक्शन था, इसलिए करण नाथ का भी माधुरी के प्रति खास लगाव हो गया। वह उन्हें दीदी कहकर बुलाते हैं। पढ़ें: प्रीति सप्रू मौसी तो 'विलन' तेज सप्रू हैं मामा हिंदी और पंजाबी फिल्मों की स्टार प्रीति सप्रू (Priti Sapru) और बॉलिवुड फिल्मों में विलन के रोल में नजर आए तेज सप्रू (Tej Sapru) के साथ भी करण नाथ का बेहद गहरा नाता है। प्रीति सप्रू, करण नाथ की मां रीमा की बहन हैं और इस नाते वह करण की मौसी लगती हैं। वहीं तेज सप्रू, रीमा के भाई हैं तो करण के मामा लगते हैं। प्रीति और तेज सप्रू ने कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना, राज बब्बर और धर्मेंद्र तक के साथ काम किया है। पढ़ें: 'मिस्टर इंडिया' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू करण नाथ ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म थी 1987 में आई 'मिस्टर इंडिया'। इस फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर लीड रोल में थे। बाद में करण नाथ ने 2001 में फिल्म 'पागलपन' से बतौर हीरो डेब्यू किया। इसके बाद वह 'ये दिल आशिकाना' में नजर आए। फिल्म हिट रही। इसके बाद करण नाथ कुछ और फिल्मों में आए और 2009 के बाद गायब हो गए। 2020 में कमबैक की कोशिश 2020 में करण नाथ ने फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' से वापसी की और अब 'बिग बॉस ओटीटी' को लेकर चर्चा में हैं। करण नाथ सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनकी इंस्टाग्राम आईडी karannathofficial है। खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर उनके 248k फॉलोअर्स हैं। करण नाथ के नाना भी रहे स्टार करण नाथ के नाथ डी के सप्रू अपने जमाने के बड़े स्टार थे। उन्होंने 'पाकीजा', 'साहेब बीवी और गुलाम' और 'हीरा रांझा' समेत 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jgJcDE
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages