प्रियंका को मिली महाराष्ट्र पुलिस से हिदायत - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday 10 September 2019

प्रियंका को मिली महाराष्ट्र पुलिस से हिदायत

प्रियंका चोपड़ा की बॉलिवुड कमबैक फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर पिछले दिनों मंगलवार को रिलीज़ हुआ। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के लव पार्टनर हैं फरहान अख्तर और इन दोनों सितारों की बेटी की भूमिका में दिखी हैं जायरा वसीम। ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन फिल्म की टीम ने कभी सोचा भी न होगा कि इस ट्रेलर की वजह से उन्हें पुलिस की ओर से हिदायत मिल जाएगी। जैसे ही 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, इसे लेकर काफी चर्चा होने लगी। फिल्म की स्टोरी लाइन ऑडियंस को काफी पसंद आई और सभी ऐक्टर्स की ऐक्टिंग भी। हालांकि, ट्रेलर में बोले गए एक डायलॉग की वजह से सितारों पर कानूनी ऐक्शन लेने की धमकी भी मिल गई है। दरअसल ट्रेलर के एक सीन में जब आयशा (जायरा वसीम) बीमार पड़ जाती है तो प्रियंका फरहान से बोलती नजर आती हैं कि 'एक बार आयशा ठीक हो जाए न, फिर साथ में हम बैंक लूटेंगे' और उनके इसी डायलॉग पर महाराष्ट्र पुलिस की निगाहें थम गईं। महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी कर डाला। महाराष्ट्र पुलिस की ओर से कई सारे हैशटैग और प्रियंका की तस्वीर व उस डायलॉग के साथ #ColoursOfLaw #TheSkyIsPink @priyankachopra @FarOutAkhtar लिखा गया है, 'आईपीसी की धारा 393 के तहत इसके लिए 7 साल की सजा है।' इस ट्वीट के तुरंत बाद प्रियंका ने भी माफी मांगते हुए ट्वीट कर कहा, 'Oops मैं रंगे हाथों पकड़ी गई, अब प्लान B पर काम करने का टाइम आ गया है।' इस ट्वीट के साथ प्रियंका ने फरहान अख्तर और 'द स्काई इज पिंक' को भी टैग किया है। आयशा चौधरी की कहानी पर बनी है यह फिल्म शोनाली बोस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink)' ‘द स्‍काई इज पिंक’ की कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है। यह कहानी है दिल्ली की लड़की आयशा चौधरी की, जो सबके लिए एक प्रेरणा बन गई। 6 महीने से शुरू हुई immune deficiency disorder की बीमारी के बाद वह pulmonary fibrosis से जूझने लगी। मात्र 18 साल की उम्र में आयशा ने जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए दुनिया को एक बड़ी सीख दे डाली। वह एक राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर थीं। 14 साल की उम्र में उसे INK में एक वक्ता के तौर पर बुलाया गया था। दोस्त, स्कूल सब पीछे छूट चुके थे और आयशा ने अपनी दुनिया अपनी एक किताब के लिए समेट ली। 23 जनवरी 2015 को आयशा की किताब किताब ‘My Little Epiphanies' छपी और इसके अगले दिन ही उसका निधन हो गया। आयशा ने भले हमेशा के लिए आंखें बंद कर ली हो, लेकिन उनकी कहानी लाखों को प्रेरणा दे गई। उनकी इसी कहानी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है शोनाली ने।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QdVtxw
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages