अमित साध ने एक्सेप्ट किया वन चार्ज चैलेंज - BOLLYWOOD BOSS TV

bollywood+boss+new+logo+201611+smal

Bollywood and Fashion Portal

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 6 September 2019

demo-image

अमित साध ने एक्सेप्ट किया वन चार्ज चैलेंज

photo-71009344
क्या आपकी सोशल मीडिया टाइमलाइन क्रेजी चैलेंज लेने वाले सिलेब्स से भरी हुई है? तो सभी ऑनलाइन चैलेंजेस का किंग आ गया है और हमारा दावा है कि यह सबसे ज्यादा मज़ेदार होगा। Samsung का #GoMonster ऑन वन चार्ज चैलेंज इंटरनेट पर धूम मचाने को तैयार है और इसमें दिलेर फेमस पर्सनालिटीज सिंगल बैटरी चार्ज पर स्मार्टफोन लेकर अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हुए लेह से लद्दाख तक दो दिन की यात्रा करेंगी और इस दौरान उन्हें कई टास्क दिए जाएंगे। Samsung यूजर्स की पसंदीदा मिडरेंज Galaxy M-सीरीज में एक और स्मार्टफोन Galaxy M30s लाने जा रहा है। मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन्स में इसकी बैटरी सबसे बड़ी होगी, कितनी बड़ी, अगर यह आपका सवाल है? तो Samsung इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी देने वाला है और ब्रैंड सिलेब्स से इस बैटरी को टेस्ट करने के लिए कह रहा है। चैलेंज का टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई अपना दिमाग लगा रहा है कि #GoMonster ऑन वन चार्ज चैलेंज क्या है और कौन इसे एक्सेप्ट करेगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारी नजरें भी Samsung के सोशल मीडिया पेज पर बनी हुई थीं और अब हमें इस बारे में और डीटेल्स पता चले हैं। सिलेब्स को मिलने वाली Monster किट में कंपनी का जल्द लॉन्च होने को तैयार स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा और पहला चैलेंज पॉप्युलर ऐक्टर अमित साध को मिलने जा रहा है। ऐक्टिंग को लेकर पैशनेट होने के अलावा अमित को एडवेंचर, बाइकिंग और ट्रैवल भी पसंद है, जो इस चैलेंज के लिए उन्हें एक आइडियल कैंडिडेट बनाता है लेकिन अमित को क्या करना होगा? क्या वह चैलेंज एक्सेप्ट करेंगे? हम उनके सोशल मीडिया पेज पर गए, जहां उन्होंने एक विडियो पोस्ट किया है। #GoMonster सीरीज का पहला पड़ाव Monster ट्रेल है, जिसमें एक बाइक और सिंगल चार्ज Samsung Galaxy M30s के साथ उन्हें लेह से राइड करनी है। अमित ने यह चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है और वह इस पूरी जर्नी को अपनी बाइक पर माउंट Samsung Galaxy M30s की मदद से कवर भी करेंगे। इस दौरान उनकी बाइक लेह के चांग-ला पास, पांगोंग त्सो पर पहले दिन और पांगोंग त्सो-लुकुंग/स्पंगमिक-चुशुल-हैनले (17,590 ft) का सफर दूसरे दिन तय करना है। इसका मतलब है कि एक दुर्गम इलाके में इस स्मार्टफोन को दो दिन तक सिंगल चार्ज पर काम करना होगा, जो आसान काम तो नहीं लगता। बता दें, हैनले देश की सीमा से 100 किलोमीटर से भी कम दूर स्थित एक छोटा सा गांव है, जहां मौजूद इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी दुनिया की सबसे ऊंची ऑब्जर्वेटरी है। इस गांव जाने के लिए यातायात के बहुत कम साधन उपलब्ध हैं और यहां बिजली, मेडिकल हेल्प, गर्म पानी और वेस्टर्न टॉइलट मिलना ही बड़ी बात है। ऑक्सीजन की कमी इतनी ऊंचाई पर शरीर के लिए और मुश्किल हालात पैदा करती है। इतना ही नहीं, लेह से हैनले तक जाने वाला रास्ता भी ऊंचाई पर होने के चलते अच्छी स्थिति में नहीं है। हम अंदाजा लगा सकते हैं कि रास्ते में अमित के सामने ऊबड़-खाबड़ रास्तों, खराब मौसम और लैंडस्लाइड जैसी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। कौन हिमालय के खूबसूरत रास्तों, बर्फीली धाराओं, खूबसूरत दर्रों की तस्वीरें नहीं क्लिक करना चाहेगा। साफ है कि अमित एक पॉप्युलर सिलेब्रिटी हैं और अपने फैन्स के साथ हर वक्त कनेक्टेड रहना उनके लिए जरूरी है, भले ही वह वर्चुअली ही कनेक्टेड क्यों न हों। चैलेंज के दौरान यह संभव हो पाएगा Samsung Galaxy M30s पर। क्या Samsung Galaxy M30s की बड़ी बैटरी इस टेस्ट को पास कर पाएगी? उम्मीद है कि ऐसा संभव होगा क्योंकि यह स्मार्टफोन केवल एक कम्युनिकेशन टूल नहीं है, इसमें जीपीएस, कैमरा, गेमिंग कंसोल्स, हेल्थ ट्रैकर्स और भी बहुत कुछ चैलेंजर्स को मिलने वाला है। यह डिवाइस ग्रोसरी स्टोर में लाइन लगाने से लेकर न्यूज पढ़ने, टैक्स फाइल करने और थर्मोस्टेट मैनेज करने तक का काम कर सकता है। अपने स्मार्टफ़ोन को लगभग हर काम के लिए हम इस्तेमाल करते हैं और हम उन पर भरोसा करते हैं। यह सब करने के लिए, हमारे फोन को एक बड़ी बैटरी की जरूरत होती है जो हमें उस समय तक रह सकती है जब तक हमें इसकी आवश्यकता होती है। Samsung Galaxy M30s इसके लिए सभी जरूरतों को पूरा करता है। इस डिवाइस में फॉरवर्ड लुकिंग और मॉडर्न डिजाइन के साथ इनोवेटिव टेक्नॉलजी भी दी गई है, जो यूजर्स की हर जरूरत को पूरा करेगी। अगर आप भी इस स्मार्टफोन की मॉन्स्टर बैटरी को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो फिलहाल इंतजार करना होगा और इसके बाद आप या से नया Samsung Galaxy M30s खरीद सकते हैं। डिस्क्लेमर: Samsung की तरफ से यह आर्टिकल टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम ने तैयार किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZQ8SeB
via IFTTT

Post Bottom Ad

Pages