बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान को 27 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय, जोधपुर में पेश होना है। सुनवाई से पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें मारने की धमकी दी है। दरअसल, नाम के एक यूजर ने यह फेसबुक पोस्ट 'सोपू ग्रुप' नाम के एक ग्रुप में डाला है। इसके साथ ही उसने कहा कि वह (सलमान) भले ही भारतीय कानून से बच सकते हैं लेकिन बिश्नोई समाज के कानून से नहीं। सूत्रों की मानें तो सलमान को मिली इस धमकी ने जोधपुर प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। इस मामले पर चुप है लेकिन सूत्रों का कहना है कि अधिकारी सलमान के लिए सिक्यॉरिटी को बढ़ाएंगे। पोस्ट में लिखा है, 'सोच ले सलमान, तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू की अदालत में तू दोषी है।' क्या है मामला? 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग जोधपुर में चल रही थी। इस दौरान कांकाणी गांव के बॉर्डर पर दो काले हिरणों का शिकार हुआ था। इसका आरोप सलमान खान पर लगा था। मामले की सुनवाई पूरी करते हुए सीजेएम कोर्ट ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को दोषी मानते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। उनके ऊपर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। इस मामले में सह-आरोपी ऐक्टर सैफ अली खान और ऐक्ट्रेस नीलम, सोनाली और तब्बू को कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए मामले से बरी कर दिया था। सलमान दो दिन तक जेल में रहे और फिर उन्हें 7 अप्रैल को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2lm9MkF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment