सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'लाल कप्तान' का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोगों में इस मूवी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है। अब फिल्म के दूसरे स्टार्स के लुक्स भी धीरे-धीरे मेकर्स द्वारा शेयर किए जा रहे हैं। अब , सोनाक्षी सिन्हा और जोया हुसैन के लुक्स भी रिलीज कर दिए गए हैं। सोनाक्षी का लुकसोनाक्षी सिन्हा पारंपरिक परिधान पहने और चेहरे पर पर्दा डाले दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, इस मूवी में सोनाक्षी का स्पेशल अपियरेंस होने वाला है। कहा जा रहा है कि भले ही यह रोल छोटा हो लेकिन फिल्म की स्टोरी में यह अहम टर्न लाएगा। दीपक डोबरियालफिल्म 'तनु वेड्स मनु' के 'पप्पी भैया' के रूप में मशहूर हुए दीपक डोबरियाल 'लाल कप्तान' में शेडी रोल में नजर आएंगे। पोस्टर में उन्हें 'द हंटर' यानी शिकार करने वाला बताया गया है जो हर चीज को सटीकता के साथ ढूंढ सकता है और इसमें वह कभी फेल नहीं होता। जोया हुसैनफिल्म में जोया हुसैन भी हैं। उन्हें पोस्टर में 'द विडो' यानी विधवा बताया गया है। उनके किरदार का परिचय देते हुए लिखा गया है, 'वह शांत रहती है जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन दिल से सोचती है जो उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है'। आनंद एल राय ने पोस्टर शेयर करते हुए यह भी हिंट दी कि यह किरदार बदला लेता दिखाई देगा। बता दें कि, फिल्म 'लाल कप्तान' का दूसरा ट्रेलर भी जल्द ही सामने आएगा। उम्मीद की जा रही है कि शायद उसमें इन दूसरे किरदारों की झलक दिखाई दे। यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mbN3Is
via IFTTT
No comments:
Post a Comment