बॉलिवुड ऐक्टर और उनकी पत्नी ने 2011 में शादी से पहल 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों कि एक बच्ची इमारा भी है और अभी तक इन दोनों को बॉलिवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक माना जाता था। हालांकि पिछले कुछ दिनों पहले इन दोनों के अलग होने की खबरें सामने आने लगीं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ सालों से इमरान के पास कोई काम नहीं होने के कारण इन दोनों की शादी प्रभावित हुई है। इन कपल के एक नजदीकी सूत्र ने एक मीडिया पोर्टल को बताया, 'ऐक्टर के तौर पर इमरान भाग्यशाली नहीं रही रहे हैं। फिल्म कट्टी बट्टी के फ्लॉप होने के बाद उनके पास ऑफर्स नहीं आ रहे थे। पिछले 4 साल से इमरान घर बैठे हुए हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं। वह डायरेक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनकी यह योजना भी काम नहीं कर सकी।' बताया जा रहा है कि गुस्से के कारण दोनों एक-दूसरे से दूर होने लगे। कहा जा रहा है कि इमरान काफी चिड़चिड़े हो गए थे और छोटी-छोटी बातों पर रिऐक्टर करने लगे थे। धीरे-धीरे उनकी जमा पूंजी भी खर्च होने लगी। इसके बाद अवंतिका अपने फैमिली सपॉर्ट पर निर्भर हो गईं। दोनों के बीच रोजाना झगड़े होने लगे और अवंतिका को लगा कि उनकी लड़ाइयां बच्ची इमारा पर बुरा असर डाल रही हैं। इसके बाद अवंतिका ने अपने घर कॉल कर सबकुछ बताया। हालांकि दोनों ने काफी कोशिशें कीं लेकिन फाइनली वे इस नतीजे पर पहुंचे कि उन्हें अपनी शादी को कुछ समय के लिए ब्रेक देना चाहिए। इसके बाद अवंतिका अपनी बच्ची के साथ अलग रहने लगीं। अवंतिका मलिक इस समय अपनी बेटी के साथ लंदन में रह रही हैं। बताया जा रहा है कि वह लंदन में बारटेंडिंग का काम कर रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2n9DD0w
via IFTTT
No comments:
Post a Comment