बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रेकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' का बेहतरीन प्रदर्शन जा रही है। फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को करीब 20 करोड़ से ऊपर की कमाई की। माना जा रहा है कि यह कलेक्शन 21 से 21.50 करोड़ के बीच रहा। इस तरह फिल्म ने अब तक करीब 95 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ईस्ट इंडिया जैसे वेस्ट बंगाल और बिहार जैसे रीजन में दुर्गा पूजा के कारण फिल्म का प्रदर्शन मजबूत हो रहा है। इसी तरह बाकी राज्यों में भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। बता दें, 'वॉर ने' दूसरे दिन 22 से 23 करोड़ के करीब तो पहले दिन 51 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की ओपनिंग कमाई (48.27 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया जबकि उस फिल्म के मुकाबले यह कम स्क्रीन पर रिलीज हुई है। बता दें कि 'वॉर' (हिन्दी) 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है। पहले दिन 51.50 करोड़ की कमाई सिर्फ हिंदी वर्जन में हुई है। इसमें बाकी अन्य भाषाओं की कमाई शामिल नहीं है जो 55 करोड़ तक हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्मी दीवाली तक अच्छी कमाई कर डालेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30Ihy7a
via IFTTT
No comments:
Post a Comment