जॉन अब्राहम ने एक लंबे समय में बॉलिवुड में अपना मुकाम बनाया है। अब वह अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहे हैं और उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद भी किया जा रहा है। अपने एक हालिया इंटरव्यू में जॉन ने अपनी फिल्मों और स्क्रिप्ट के चुनाव पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह अब अच्छे कॉन्टेंट पर ही काम करना चाहते हैं और उनका मानना है कि उनके आइडिया फिल्म के बजट से ज्यादा बड़े होते हैं। बॉलिवुड के हालिया ट्रेंड के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा कि उन्हें अलग तरह के टॉपिक पसंद आते हैं। उन्होंने कहा कि वह बॉलिवुड में चल रहे अभी के 'कबीर सिंह' ट्रेंड को पसंद नहीं करते हैं जिसमें किसी साउथ की सुपरहिट मूवी का रीमेक बना लिया जाता है। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो अब जॉन अपनी अगली कॉमिडी फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगे जिसका डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, अरशद वारसी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इसके अलावा जॉन ने हाल में 'सत्यमेव जयते 2' की भी घोषणा की है जो 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2o6ZuGK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment