ऐक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने पिछले दिनों कैंसर जैसी भयावह बीमारी से अपनी जंग के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी। जबकि, सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने पर्सनल इमोशंस को सोशल मीडिया पर लिखना सही नहीं मानते। शाहरुख ने ताहिरा के नजरिए से अपनी नाइत्तेफाकी का खुलासा अपने अपकमिंग टीवी शो 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' के लॉन्च के दौरान किया। शाहरुख इस शो के होस्ट हैं जबकि, ताहिरा इसमें बतौर स्पीकर नजर आएंगी। बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान छोटे-छोटे आइडियाज से बड़े बदलाव की पैरवी करने वाले शो 'टेड टॉक इंडिया' का दूसरा सीजन टेड 'टॉक इंडिया: नई बात' लेकर जल्द आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार यह शो हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल और तेलुगू 5 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। अगले महीने शुरू हो रहे स्टार प्लस के इस शो का लॉन्च गुरुवार की शाम मुंबई में हुआ, जहां शाहरुख ने शो से दोबारा जुड़ने की वजह, अपने पसंदीदा टॉक्स और अपकमिंग फिल्म की घोषणा आदि के बारे में बात की। यहां जब शाहरुख से पूछा गया कि किन टॉक्स से वह सबसे ज्यादा इंप्रेस हुए, जो उनके जेहन में याद रह गईं? तो उन्होंने ऐक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के टॉक का जिक्र किया। हालांकि, शाहरुख ताहिरा के नजरिए से सहमत नहीं थे। शाहरुख का कहना था, 'किसी नजरिए को पसंद करने या न पसंद करने की हमारी अपनी वजहें होती हैं। जैसे, ताहिरा ने अपने टॉक में बताया कि उन्होंने कैसे इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया, उस बारे में बात करने के लिए, जिससे वह गुजर रही थीं। मैं इससे खिलाफ हूं। मैं इसमें यकीन नहीं करता। मेरा मानना है कि ऐसा करना बिलकुल गलत है। किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं ऐसा नहीं करता। यहां तक कि कई बार लोग कहते हैं कि तुम ऐक्टर हो, तो अगर तुम इस बारे में लिखोगे, तो इससे बदलाव आएगा। मैं यह नहीं मानता। मेरे हिसाब से कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो पर्सनल हैं, उन्हें वैसे ही रखना चाहिए, लेकिन जब ताहिरा ने बात की, तो कम से कम मैं उनके नजरिए को जान पाया। हालांकि, मैं अब भी उससे सहमत नहीं हूं, लेकिन ऐसी चर्चा, जिससे मैं शायद सहमत नहीं हूं, दिमाग को खोलने वाली होती है और याद रह जाती है, क्योंकि हमें एक नया नजरिया सुनने को मिलता है। ऐसी टॉक्स से मैं बहुत ज्यादा इंप्रेस हुआ और वे मेरे जेहन में रह गए। हालांकि, उससे मैं बदला नहीं।' बता दें कि ताहिरा ने पिछले दिनों कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीती है। उस दौरान ताहिरा ने कैंसर से अपनी लड़ाई, उसके संघर्षों और अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर करके दूसरों जागरूक करने का प्रयास किया था। ताहिरा शो पर भी स्पीकर के तौर पर अपने उन अनुभवों को साझा करेंगी। पैरंट्स-बच्चे साथ देखें, तो सोच बदलेगी टेलिविजन पर चलने वाले सास-बहू ड्रामे के बीच यह शो दर्शकों को कितना रिझा पाएगा? यह पूछने पर संजय गुप्ता, कंट्री मैनेजर ऑफ स्टार ऐंड डिज्नी, ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हम हिंदुस्तान को ऐसी कहानियां दिखाएं, जिसे देखकर लोग प्रेरित हों और सोचें कि इससे हम क्या सीख सकते हैं। अगर पैरंट्स और बच्चे यह शो साथ में बैठकर देखेंगे, तो यह उनको सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि वे आगे बढ़कर क्या कर सकते हैं। यह एंटरटेनमेंट की परिभाषा को चुनौती देगा। लोग सोचते हैं कि केवल गाना-नाच ही एंटरटेनमेंट है, ऐसा नहीं है, हमारा सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट यह है।' वहीं, शो के होस्ट शाहरुख खान ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'नई बात से ज्यादा लोगों को अच्छी बात प्रभावित करती है। अच्छी बात मजाकिया हो सकती है, गवइया हो सकती है, नचइया हो सकती है, गंभीर हो सकती है। एंटरनेटमेंट के दो भाग होते हैं या तो वह हंसाए, गवाए, एंटरटेन करे या फिर एंगेज (बांधे) करे। टेड टॉक इंडिया: नई बात बहुत ही एंगेजिंग है। इसके आइडियाज जिंदगी को प्रभावित करते हैं। बहुत से स्पीकर्स हैं, जिन्होंने बहुत छोटी सी चीज को लेकर बहुत बड़ा बदलाव लाया है। एक 13 साल की बच्ची गीतांजलि ने पानी में लेड की मात्रा पता लगाने वाली मशीन बनाई है। जबकि मैं 13 की उम्र में लेड निकालने के लिए केवल पेंसिल छीला करता था। बहुत सारे लोग खुद बहुत अंडरप्रिविलेज्ड हैं, फिर भी दूसरों की जिंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं। ऐसे बहुत से स्पीकर्स हैं, जिनसे मैं इंप्रेस हुआ, जिन्होंने मुझे इंस्पयार किया। उनकी बातों ने मुझे एक इंसान के तौर पर बदला है। यह एक फैमिली शो है। मुझे लगता है कि ओटीटी (डिजिटल) के टाइम में, जहां हर कोई ओटीटी कर रहा है, बहुत जरूरी है कि हम कम से कम घर पर कम्यूनिटी के तौर पर शो देखें। पैरंट्स और बच्चे साथ शो देखेंगे, तो पैरंट्स को पता चलेगा कि यह युवा पीढ़ी कहां जा रही है। वहीं, यह युवा पीढ़ी समझ पाएगी कि पैसे कमाने, जिसका मैं बड़ा पैरोकार हें, के साथ-साथ अगर वे लोगों की जिंदगी में कुछ बदलाव ला पाएं, तो बहुत अच्छा होगा।' एक-दो महीने में अनाउंस होगी नई फिल्मयहां शाहरुख से उनकी नई फिल्म के बारे में भी सवाल किया गया, इस पर वह पहले तो मजाकिया लहजे में बोले, 'मैंने संजय, गौरव और उदय (चैनल के अधिकारियों) से बात की है कि मैं इसी प्लैटफॉर्म पर अपनी नई फिल्म की घोषणा करूंगा (हंसते हैं)।' फिर आगे कहा, 'मैं थोड़ा वक्त ले रहा हूं। मैं सोच रहा हूं। 2-3 स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहा हूं। जैसे ही वे रेडी हो जाएंगी, तो मैं इंशाअल्लाह खुद अनाउंस करूंगा। तब तक जितनी अफवाहें चल रही हैं, अच्छा है। कुछ से मुझे आइडियाज भी मिले। किसी ने कहा कि मैं टार्जन और जेन करने वाला हूं। टार्जन का रोल का रोल करने का मेरा बहुत मन किया (हंसते हैं)।' फिर बोले- 'नहीं, इंशाअल्लाह एक-दो महीने में मैं बता पाऊंगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30H1ZwE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment