बॉलिवुड में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू मशहूर हो चुकी हैं। अब ये दोनों ऐक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' में दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र की शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर के किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म इन दोनों की जिंदगी पर ही आधारित है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस समय फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में बिजी है। एक दिन पहले ही इसका नया सॉन्ग 'वुमनिया' रिलीज किया गया है। अब इसी गाने पर एक विडियो भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह इन शूटर दादियों चंद्रो और प्रकाशी तोमर के साथ ठुमके लगती नजर आ रही हैं। विडियो को शेयर करते हुए भूमि ने लिखा, 'जब उन्होंने यह गाना सुना तो वे काफी उत्साहित थीं...वे खड़ी हुईं और डान्स करने लगीं। मैं इस विडियो को शेयर करने का काफी समय से इंतजार कर रही थी। वुमनिया पर नाचती मेरी दादियों के साथ बहुत अच्छी गुजरी मेरी शाम। उनका जीवन के लिए उत्साह काफी प्रेरणादायक है।' तुषार हीरानंनादी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा प्रकाश झा, विनीत कुमार सिंह, साद रंधावा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म को अनुराग कश्यप और निधि परमार ने प्रड्यूस किया है और यह 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/351qfgp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment