कुछ दिनों पहले बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटीज ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था। इन सिलेब्रिटीज में अनुराग कश्यप, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल और शुभा मुद्गल जैसे बड़े नाम शामिल थे। अब इन सिलेब्रिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सिलेब्स के खिलाफ दो महीने पहले वकील सुधीर कुमार ओझा एक याचिका दायर की थी जिस पर चीफ जूडिशल मैजिस्ट्रेट के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़ें: अपनी याचिका में ओझा ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री को लेटर लिखने वाले सिलेब्रिटीज देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं और पीएम मोदी द्वारा किए गए अच्छे कामों को कम बताने की कोशिश कर अलगाववादी ताकतों को सपॉर्ट कर रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि इन सिलेब्स के खिलाफ राजद्रोह, उपद्रव फैलाने की कोशिश, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि इसी साल जुलाई में सिलेब्रिटीज ने यह लेटर पीएम मोदी के नाम लिखा था। लेटर में कहा गया था कि देश में अल्पसंख्यकों और दलितों के खिलाफ बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं को तुरंत रोका जाए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2njq9j7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment