इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। को-स्टार्स के साथ ऐक्ट्रेस की तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं और यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। हाल ही में प्रियंका का एक नया विडियो सामने आया जिसमें वह गरबा की बीट्स पर थिरकती नजर आ रही हैं। यहां ट्रडिशनल लुक में वह काफी स्टनिंग दिख रही हैं। यही नहीं, मैचिंग इयररिंग्स और बाकी दूसरी चीजें उनके एथनिक लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं। इस दौरान प्रियंका के साथ उनके को-स्टार रोहित सराफ मौजूद रहे। वह ग्रे और वाइट फेस्टिव वियर में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। विडियो में दोनों ऐक्टर्स गाने पर गरबा स्टेप्स करते देखे जा सकते हैं जिसे गा रही हैं। बात करें प्रियंका की आने वाली फिल्म की तो इसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MivQ9d
via IFTTT
No comments:
Post a Comment