कमाई शुरू होते ही तारा ने करवाए जरूरी काम - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 5 November 2019

कमाई शुरू होते ही तारा ने करवाए जरूरी काम

स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से रातों-रात स्टारडम पानेवाली तारा सुतारिया ने ऐक्टिंग की फील्ड में आने से पहले सालों तक नृत्य और गायन की शिक्षा ली। इन दिनों अपनी नई फिल्म मरजावां से चर्चा में आई तारा कई विषयों पर बात करती हैंः तारा आप ऐक्ट्रेस बनने के बाद आत्मनिर्भर भी बन गई हैं, तो अब आप अपने घर-परिवार और माता-पिता को कैसे सपॉर्ट करती हैं? (मुस्कुराते हुए) मुझे घर की चीजों का बहुत शौक है। मेरी मां इंटीरियर डिजाइनर हैं, तो उन्हें भी घर की सजावट का बहुत शौक है। जब से मैं कमाने लगी हूं, उनके साथ अक्सर घर की चीजें खरीदने जाती हूं। हाल ही में मैंने पूरा घर रेनोवेट करवाया। पूरे घर को सजाया और घर सजने के बाद जब घरवालों ने उसे देखा, तो उनके चेहरे की चमक देखने लायक थी। अब जब भी मेरे पास टाइम होता है, मैं पूरे परिवार को डिनर पर ले जाती हूं और बिल मैं ही अदा करती हूं। उस वक्त मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि कल तक अपनी पॉकेट मनी के लिए पैसे मांगनेवाली लड़की अब बिल पे करने लगी है। हाल ही में आदर जैन के साथ आपने रोमांस और रिलेशनशिप की खबरों ने खूब खलबली मचाई हुई है? (हंसते हुए) असल में मेरे और आदर के कई म्यूचुअल फ्रेंड हैं। हम दोनों को खाने का बहुत शौक है और हम लोग कई बार साथ लंच-डिनर करते हैं, तो हमारी फोटो भी साथ आ जाती हैं। हम दोनों में बहुत समानताएं हैं। हम साथ में बहुत सारा वक्त बिताते हैं। वह बहुत स्पेशल हैं। उससे पहले 'मरजावां' के अपने को-स्टार सिद्धार्थ के साथ भी आपका नाम जुड़ा? अब मैं क्या कहूं, हर किसी के साथ मेरा नाम जोड़ा जा रहा है। पहले जब ये खबर आई, तो बहुत अटपटा लगा, फिर समझ में आया कि जब फिल्में रिलीज होती हैं, तो आपका नाम आपके हीरो के साथ जोड़ दिया जाता है। आप खुद को किस तरह की ऐक्ट्रेस कहलाना पसंद करेंगी? मैं हर तरह की भूमिकाएं करना चाहती हूं। मैं विद्या बालन की बहुत इज्जत करती हूं। उनकी फिल्मों की चॉइस की मैं कायल हूं। मुझे उनकी आवाज बहुत पसंद है। प्रियंका चोपड़ा को मैं ऐक्ट्रेस के रूप में बहुत पसंद करती हूं। दीपिका पादुकोण का काम मुझे बहुत भाता है। मुझे बहुत कुछ करना है। अगले साल तक मैं एक ऐसी फिल्म करना चाहती हूं, जिसमें मैं गा सकूं, नृत्य कर सकूं। नृत्य और गायन की तालीम मैंने बचपन से ली है और मैं चाहती हूं कि मैं अपनी उस कला का प्रदर्शन अपनी फिल्म में कर सकूं। आप अपनी ताजातरीन फिल्म में गूंगी लड़की जोया का किरदार निभा रही हैं। हमारे समाज में लड़की होने के अपने संघर्ष हैं और फिर ऐसे में शारीरिक रूप से अक्षम होना बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है। क्या कहना चाहेंगी? शारीरिक रूप से अक्षम होना चुनौती होती है, मगर मैं इसे कोई कमी नहीं मानती। अब देखिए न, मेरी इस फिल्म के लिए मुझे संगीता गाला मैम ने ट्रेंड किया। वह 'ब्लैक' में रानी मुखर्जी को और 'बर्फी' में प्रियंका चोपड़ा को उनकी भूमिकाओं के लिए ट्रेन कर चुकी हैं। वह फिल्म के लिए मेरी कोच रही हैं। उन्होंने मेरे लिए एक बहुत बड़े आदर्श का काम किया। अब मेरे पापा दिव्यांग खिलाड़ियों को ओलिम्पिक में ट्रेन किया करते थे, तो मैंने देखा है कि वे फिजिकली इंपेयर्ड होने के बावजूद कितने मजबूत होते हैं। लड़की होने के नाते मैं इस तरह के तमाम लोगों को बहुत सपॉर्ट करती हूं। मुझे लगता है कि वे अपनी शारीरिक अक्षमता को अपना स्ट्रॉन्ग पॉइंट बनाकर आगे बढ़ें। हम समाज में उन्हें दया की निगाह से न देखें। हाल ही में मलाइका की बर्थडे पार्टी में आप ट्रोल हो गईं। सोशल मीडिया पर होनेवाली ट्रोलिंग से आप दबाव में आती हैं? मैं इन चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। मुझे पता चल चुका है कि ट्रोलिंग से हम पीछा नहीं छुड़ा सकते। हम किसी भी ऐक्ट पर ट्रोल हो सकते हैं। आज हर किसी के पास ओपिनियन है। मैं सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर जरा भी कॉन्शस नहीं होती। मैं अगर जिम जाती हूं और जिम के कपड़ों में कम्फर्टेबल हूं, तो मैं उसी में जाती हूं। मुझे आम जिंदगी में तैयार होना, ड्रेसअप करना अच्छा लगता है, इसीलिए मैं हमेशा तैयार होकर ही निकलती हूं। ये सच है कि हाल ही में मैं बहुत ट्रोल हुई, पहले ट्रोलिंग से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ करती थी। डिप्रेशन में चली जाती थी, मगर अब मैं इसे अपने दिमाग पर नहीं लेती। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद अब मेरी 'मरजावां' रिलीज पर है और इसके बाद मेरी 'आरएक्स 100' रीमेक आएगी, तो अपनी तीसरी फिल्म तक आते-आते मैं इन चीजों को हैंडल करना सीख गई हूं। आप इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखतीं, इसके बावजूद आप इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं। आपने एक लड़की होने के नाते खुद को सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कब महसूस किया? मैं इस मामले में खुद को बहुत ही खुशकिस्मत मानती हूं कि बचपन से ही मैं डांस और गाने में परफॉर्म करती आई हूं। जब भी मैं स्टेज पर परफॉर्म करती थी, खुद को बहुत स्ट्रॉन्ग फील करती थी। एक और अहम बात बताना चाहती हूं। मेरे पैरंट्स ने हमेशा मुझसे और मेरी जुड़वा बहन से कहा कि हम आर्ट और कल्चर में कितना भी आगे क्यों न रहें, एजुकेशन जरूरी है, तो मैंने ग्रैजुएशन भी पूरी की और हाथ में डिग्री आई, तो मैंने खुद को बहुत स्ट्रॉन्ग पाया। हालांकि मुझे और मेरी ट्विन सिस्टर को परफॉर्मिंग आर्ट्स में ही आगे बढ़ना था, मगर हमने पढ़ाई को नजरअंदाज नहीं किया। अब जब मैं फिल्मों में आई तो सेट पर शूट करते हुए खुद को स्ट्रॉन्ग फील किया है। प्रमोशन में खुद को बहुत समर्थ महसूस करती हूं। आज इस मुकाम पर मैं खुद को बहुत ही सशक्त पाती हूं, क्योंकि मैं डांस, सिंगिंग और ऐक्टिंग जानती हूं। मेरे पास एजुकेशन की डिग्री है और सबसे बड़ी बात मेरे माता-पिता का बैकअप है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NPjQge
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages