वीडियो: धर्मेन्द्र ने दिखाया लता मंगेशकर का गिफ्ट - BOLLYWOOD BOSS TV

bollywood+boss+new+logo+201611+smal

Bollywood and Fashion Portal

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 22 June 2020

demo-image

वीडियो: धर्मेन्द्र ने दिखाया लता मंगेशकर का गिफ्ट

photo-76505684
बॉलिवुड ऐक्टर धर्मेन्द्र अपनी लाइफ को इन दिनों अपने फार्महाउस पर ही गुजारा करते हैं और एक खूबसूरत शाम का वीडियो उन्होंने शेयर किया है, जिसमें एक नायाब तोहफा भी नजर आ रहा है। धर्मेन्द्र ने अपने इस वीडियो में एक बहुत ही खूबसूरत तोहफे की झलक दिखाई है, जो उन्हें लता मंगेशकर से मिला है। बॉलिवुड के 'ही मैन' यानी धर्मेंद्र भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अभी भी अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं। वह अपने फैन्स के साथ ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर हर छोटी-बड़ी बात शेयर करते हैं। फार्महाउस का यह वीडियो तो एक बहाना था, बस उन्हें लता मंगेशकर से मिला यह तोहफा सबको दिखाना था। वीडियो की शुरुआत फार्महाउस के सीन से होती है, जिसमें पहाड़ों के साथ लगे उनके फार्हाउस की खूबसूरत झलकियां नजर आ रही हैं। पीछे बैकग्राउंड में 'तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा' गाना चल रहा है। वीडियो में धर्मेन्द्र 'कारवां' दिखा रहे हैं और कहते हैं - यह लता जी ने मुझे दिया है, मैं इसे सुनता हूं। इसके बाद वह लोगों का हालचाल भी पूछते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के फिल्मी करियर की बात करें, तो वह पिछली बार 2018 में आई अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'यमला पगला दिवाना: फिर से' में नजर आए थे। फिलहाल वह फिल्मों से दूर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2V4hXRx
via IFTTT

Post Bottom Ad

Pages