अभिनव पर बोले अरबाज, लड़ने में दिलचस्पी नहीं - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday 21 June 2020

अभिनव पर बोले अरबाज, लड़ने में दिलचस्पी नहीं

सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर ने उनकी चैरिटी करने वाली संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि संस्था सिर्फ दिखावा करती है, असल में यह संस्था मनी लॉन्ड्रिंग का अड्डा बनी हुई है। अब ने अभिवन कश्यप के आरोपों का जवाब दिया है। अरबाज ने फिल्म असोसिएशन से की शिकायत अरबाज खान ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, हमने कानूनी कार्रवाई की है और फिल्म असोसिएशन से भी शिकायत की है। हम किसी तरह से भी लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। हम वहीं कर रहे हैं जो हमें लगता है कि करने का सबसे अच्छा तरीका है। अभिनव ने कहा- बीइंग ह्यूमन करती है दिखावा अभिनव कश्यप ने बीते शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, जनाब सलीम खान साहब का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन। बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है... 'दबंग' की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने 5 साइकल बंटती थीं... अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिल गरीबों में बांटी... सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे मवाली वाली छवि को सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरतें। आज बीइंग ह्यूमन 500 रुपये की जीन्स 5 हजार में बेचता है... और पता नहीं किन-किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रही है। सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग... इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो... मैं सरकार का पूरा सहयोग करूंगा।' अभिनव ने करियर तबाह करने का लगाया आरोप इससे पहले अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान और अरबाज खान पर धमकाने और करियर तबाह करने का आरोप लगाया था। अभिनव कश्यप ने फेसबुक पर लिखा, 'दस साल पहले दबंग 2 से बाहर होने की वजह अरबाज, सोहेल और खान परिवार की मिलीभगत थी। वे उन्हें धमका कर मेरे करियर को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहे थे। खान भाइयों ने मिलकर उनकी फिल्मों की रिलीज रोकने की कोशिश की।' बॉलिवुड में नेपोटिज्म पर छिड़ी है बहस बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी जोर पकड़ रहा है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर लंबी बहस हो छिड़ी है। सलमान खान और उनकी फैमिली पर भी भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। इस पर अरबाज खान का रिऐक्शन आया और उन्होंने ट्रोल करनेवालों के लिए 'खाली दिमाग, शैतान का घर' कहावत का उपयोग किया हैं। अरबाज बोले- खाली दिमाग शैतान का घर अरबाज खान ने लिखा, 'खाली दिमाग शैतान का घर है। एक अंग्रेजी कहावत हमने स्कूल में पढ़ा था। मैं तब इसका गहरा अर्थ समझने के लिए बहुत छोटा था, लेकिन हमारे चारों तरफ जो कुछ भी हो रहा है उसे देखते हुए, पुरानी कहावत अब पूरी तरह से समझ में आती है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NfAZzM
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages