बच्चन परिवार के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद बॉलिवुड वालों में कोरोना का डर गहरा गया है। कई फिल्मों की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई, तो कई कलाकारों ने शूटिंग से दूर रहने का फैसला किया है। कुछ लोगों को हालात नॉर्मल होने का इंतजार है, तो कुछ को वैक्सीन का। कोरोना काल में नई गाइडलाइंस के साथ भले टीवी सीरियल्स और रिएलिटी शोज की शूटिंग शुरू हो गई हो, मगर बॉलिवुड वाले अभी भी शूटिंग और डबिंग करने से डर रहे हैं। कोरोना को लेकर उनके मन में यह डर और गहरा हुआ अभिषेक बच्चन समेत बच्चन परिवार के कोरोना की चपेट में आने से। अभिषेक बच्चन के बारे में चर्चा है कि 'द ब्रीद 2' जैसी वेब सीरीज की डबिंग के दौरान ही उन्हें कोरोना ने अपने चंगुल में जकड़ा होगा। अभिषेक के कोरोना ग्रस्त होने के बाद उनकी 'द बिग बुल' और 'बॉब विश्वास' की शूटिंग अगले महीने खिसका दी गई, तो वहीं कोरोना के भय से सलमान खान ने की 'राधे' की शूटिंग कैंसिल कर दी। अभिषेक, सलमान, रवीना टंडन समेत ऐसे कई स्टार्स हैं, जो कोरोना से डर कर शूटिंग पर नहीं जाना चाहते। एक रिपोर्ट... रवीना ने घर पर की शूटिंग, मृणाल नहीं निकलेंगी घर से रवीना टंडन अपनी विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग स्टूडियो में करनेवाली थीं, मगर कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने घर से शूटिंग करने में भलाई समझी। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर घर से की गई शूटिंग की तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि आत्मनिर्भरता के अंदाज में उन्होंने अपना मेकअप और हेयर खुद करते हुए मात्र 3 क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग की है। साथ ही वे यह लिखना नहीं भूलीं कि वे अपनी टीम को मिस कर रही हैं। इस मामले में 'लव सोनिया' फेम मृणाल ठाकुर रवीना से ज्यादा डरी हुई मालूम होती हैं। वे कहती हैं, 'मैं अभी शूटिंग के लिए तैयार नहीं हूं। मुझे लगता है कोरोना के दौर में सेहत पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वैसे भी यह सिर्फ आपकी सेहत का मामला नहीं है, इससे आप अपने साथ दूसरों की जिंदगी भी दांव पर लगा सकते हैं।' ये वैक्सीन आने के बाद ही करेंगे शूटिंग 'ब्रीद 2' में अभिषेक बच्चन की साथी कलाकार श्रुति बापना इस सीरीज में अपने समलैंगिक किरदार और लिप लॉक सीन्स के कारण चर्चा में रही हैं। वे कहती हैं, 'हां, मैं 'ब्रीद 2' की डबिंग के लिए दो दिन घर से निकली थी और मैं कह सकती हूं कि यह बहुत ज्यादा रिस्की था। मैं बहुत डरी हुई थी। डबिंग के दौरान मैं मास्क के साथ-साथ मैं अपने आप को और माइक को भी सैनिटाइज करती जा रही थी। मगर अब मैंने तय किया है कि एक-दो महीने में तब तक शूटिंग के लिए घर से नहीं निकलूंगी, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता।' तनुज विरवानी, श्रुति बापना की बात से सहमति जताते हुए कहते हैं, 'मुंबई में लगातार बढ़ते केसेज को देखकर मैं तो अपने डैड के साथ लोनावाला के अपने घर में आ गया हूं। मैं फिलहाल सेट पर जाकर शूटिंग करने की सोच भी नहीं रहा हूं। हालांकि ऑल्टबालाजी के मेरे मुंबई बेस्ड वेबसीरीज 'कार्टेल' का बहुत सारा काम पेंडिंग है। इनसाइड ऐज 3 का भी मेरा पैच वर्क बाकी है, मगर मैं कोरोना के कहर से बहुत डरा हुआ हूं। मुंबई-महाराष्ट्र में मॉनसून कोरोना की मुसीबत को बढ़ा सकता है। मैं मानता हूं कि शूटिंग कई लोगों की रोजी-रोटी है, मगर आप बिना घर से निकले सरवाइव कर सकते हैं, तो वही करिए। वरना हमारे यहां भी अमेरिका जैसी तबाही आ सकती है।' सेफ महसूस नहीं कर रहे हैं ये कलाकार डबिंग के लिए घर से निकली हिना खान ने माना कि उन्होंने इस दौरान जरा भी सेफ फील नहीं किया। उन्होंने बहुत डर में अपनी डबिंग पूरी की। 'मेड इन हेवन' और 'आर्या' जैसे वेब सीरीज में नजर आए 'हजार चौरासी की मां' फेम ऐक्टर जॉय सेनगुप्ता को 'मेड इन हवन' और 'आर्या' के पार्ट टू का भले बेसब्री से इंतजार हो, मगर फिलहाल वे एक महीने तक शूटिंग करने के मूड में नहीं हैं। वे कहते हैं, 'हमें कोरोना से बहुत ज्यादा डरने की जरूरत है। हो सकता है, आप इसके कैरियर हों और आपको जब तक पता चले, तब तक आप इसे दूसरे को संक्रमित कर चुके हों। शूटिंग सेट पर आप कितनी भी सावधानी बरतें, इसे फैलने से रोकना आपके बस में नहीं है। इसलिए फिलहाल मैं तो घर पर ही बैठना पसंद करूंगा।' वहीं ऐक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य कहते हैं, 'कोरोना काल में हम सभी अनसेफ हैं। मगर अब हमें इसी वायरस के साथ जीना होगा। हमको अपनी इम्युनिटी बढ़ाकर और प्रीकॉशंस लेकर काम पर तो निकलना पड़ेगा।' 'कास्ट-क्रू की सेफ्टी के लिए पोस्टपोन की शूटिंग' अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म 'द बिग बुल' की 6 दिन की बैलेंस शूटिंग को भी कोरोना के डर से आगे खिसका दिया गया है। फिल्म के को-प्रड्यूसर आनंद पंडित कहते हैं, 'निर्माता के रूप में हम नुकसान उठा लेंगे, मगर अपनी फिल्म के कलाकारों और तकनीशियनों की जान जोखिम में नहीं डालेंगे। तमाम प्रीकॉशंस के बावजूद अभिषेक बच्चन का कोरोना पॉजिटिव होना मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। निर्माता के रूप में हमने बहुत सोच-विचार कर फैसला लिया कि इसकी शूटिंग अगर एक महीने बाद भी होगी, तो कोई बड़ी बात नहीं। फिल्म में अभिषेक, अजय देवगन, इलियाना समेत सभी बड़े ऐक्टर हैं। हम लोग कितना भी प्रीकॉशंस लें, सेट पर अलग-अलग डिपार्टमेंटस से आने वाले लोगों के कारण डिसिप्लेन बनाए रखना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में अगर कोई कोरोना के पंजे में आ जाता है, तो जिम्मेदारी निर्माता की होगी। हमने तय किया है कि आने वाले समय में मुंबई के हालात ठीक नहीं हुए, तो हम इस बची हुई शूटिंग को हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में करेंगे। सेट पर सभी प्रीकॉशंस और मेडिकल टीम के साथ-साथ कॉम्प्लेंस ऑफिसर भी नियुक्त करेंगे, जिसका काम सेट पर प्रीकॉशंस और गाइडलाइंस पर निगरानी रखना होगा।' निर्देशक संजय गुप्ता भी जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, पंकज त्रिपाठी जैसी मल्टी स्टार कास्ट वाली फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग अगले महीने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में करने की योजना बना रहे हैं। उनका भी मानना है कि शूटिंग के लिए रामोजी फिल्म सिटी मुंबई से ज्यादा सेफ है।' NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gaS2QJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment