
दुनियाभर में कैंसर के प्रति जारूकता फैलाने के लिए 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। कैंसर उन्मूलन अभियान में तमाम सिलेब्रिटीज भी अपना योगदान दे रहे हैं। इनमें बॉलिवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं जो लगातार 18 वर्षों से इस काम में लगे हैं। भले ही अब विवेक गिनी-चुनी फिल्मों में नजर आते हों लेकिन सामाजिक मामलों में काफी ऐक्टिव रहते हैं। पिछले 18 वर्षों में विवेक ने 2.5 लाख से ज्यादा वंचित बच्चों को कैंसर से लड़ने के लिए भावनात्मक और आर्थिक रूप से मदद की है। वह 2004 में कैंसर पेशेंट्स ऐंड असोसिएशन (CPAA) के साथ जुड़ गए थे। असोसिएशन के साथ विवेक ने टाटा मेमोरियल अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर सो रहे परिवारों को बचाया। उन्हें रहने के लिए जगह दी और उनके बच्चों को भयानक बीमारी से लड़ने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की। विवेक ने की दवा कंपनियों से बात विवेक ने डॉक्टरों के साथ संबंध बनाने, उन्हें धन्यवाद देने और चार्ज न करने के लिए स्वीकार करने, रियायती मूल्यों पर जीवन रक्षक दवाएं प्राप्त करने और दवा कंपनियों से सीपीएए के साथ साझेदारी करने की बात की है। विवेक ने कहा- मौका हर बच्चे का अधिकारयही नहीं, विवेक ने उन किसानों और उनके परिवारों की भी मदद की है जिन्हें ऋण के साथ अपनी भूमि और घरों को गिरवी रखना पड़ा। वह कहते हैं, 'मेरा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा पीड़ित न हो क्योंकि कई माता-पिता कैंसर के उपचार और खर्च को वहन नहीं कर पाते हैं। अगर इस लड़ाई से जीतने का कोई रास्ता है तो मौका हर बच्चे का अधिकार है।' कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाते हैं जन्मदिन बता दें, विवेक ने 18 साल पहले अपना जन्मदिन कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाया था। उन्हें खुश करने के लिए उन्होंने कैंसर से जंग जीत चुके लोगों को आमंत्रित किया और उन्हें फरिश्ता कहकर बुलाया। कैंसर से जीत गए लोगों ने दूसरे बच्चों को बीमारी से लड़ने के लिए भावनात्मक रूप से प्रेरित और मजबूत किया और यह सिलसिला अब तक जारी है। खुद को धन्य महसूस करते हैं विवेक युवा कैंसर रोगियों के साथ अपनी यात्रा को याद करते हुए विवेक कहते हैं, 'मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं कि मुझे इन फरिश्तों से मिलने और अपनी क्षमता के अनुसार उनकी मदद करने का अवसर मिला है। उनके चेहरे की मुस्कुराहट मुझे वहां बने रहने के लिए प्रेरित करती है। मैं सभी से आगे आकर इनकी मदद करने का आग्रह करता हूं जो अन्य बच्चों से अलग नहीं हैं।' लोगों से की मदद की अपीलविवेक के मुताबिक, 'ग्रामीण भारत में किसान परिवारों के 2.5 लाख से ज्यादा गरीब बच्चों को कैंसर, आर्थिक और भावनात्मक रूप से मदद करना ही मेरी पिछले 18 वर्षों की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं दूसरे सक्षम लोगों से भी मदद का हाथ बढ़ाने की अपील करता हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cNuL8n
via IFTTT
No comments:
Post a Comment