बंद हो रहा 'द कपिल शर्मा शो', जानें एक एपिसोड की कितनी फीस लेती है कास्ट - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 February 2021

बंद हो रहा 'द कपिल शर्मा शो', जानें एक एपिसोड की कितनी फीस लेती है कास्ट

हाल ही एक बेटे के पापा बने कपिल शर्मा अपना कॉमिडी शो बंद कर रहे हैं। चंद दिनों में ही यह शो ऑफ-एयर हो जाएगा। इसकी वजह बताते हुए कपिल ने ट्विटर पर #AskKapil सेशन में बताया था कि इस वक्त परिवार को उनकी जरूरत है और इसलिए वह कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहे हैं। (नोट: सभी आंकडे़े इंटरनेट से)

'The Kapil Sharma Show' cast fees per episode: 'द कपिल शर्मा शो' कुछ ही दिनों में बंद होने वाला है। फैन्स इस खबर से शॉक में हैं और उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है सबको हंसाने वाला शो ऑफ-एयर होने वाला है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस शो की कास्ट को एक एपिसोड के लिए कितनी फीस मिल रही थी।


बंद हो रहा 'द कपिल शर्मा शो', जानें एक एपिसोड की कितनी फीस लेती है कास्ट

हाल ही एक बेटे के पापा बने कपिल शर्मा अपना कॉमिडी शो बंद कर रहे हैं। चंद दिनों में ही यह शो ऑफ-एयर हो जाएगा। इसकी वजह बताते हुए कपिल ने ट्विटर पर #AskKapil सेशन में बताया था कि इस वक्त परिवार को उनकी जरूरत है और इसलिए वह कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहे हैं। (नोट: सभी आंकडे़े इंटरनेट से)



अर्चना पूरण सिंह- प्रति एपिसोड 10 लाख
अर्चना पूरण सिंह- प्रति एपिसोड 10 लाख

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कपिल के कॉमिडी शो में जज की भूमिका निभाने वालीं अर्चना पूरण सिंह प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये लेती हैं।



कृष्णा अभिषेक- 10 से 12 लाख
कृष्णा अभिषेक- 10 से 12 लाख

शो में सपना ब्यूटी पार्लर वाली का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये लेते हैं।



कीकू शारदा- 5 से 7 लाख
कीकू शारदा- 5 से 7 लाख

'बच्चा यादव' के किरदार से घर-घर मशहूर हुए कीकू शारदा कितनी फीस लेते हैं, जानते हैं? जानकारी के मुताबिक, उन्हें एक एपिसोड के लिए 5 से 7 लाख रुपये बतौर फीस मिलते हैं।



भारती सिंह- 10 से 12 लाख
भारती सिंह- 10 से 12 लाख

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' में कम्मो बुआ से लेकर तितली जैसे किरदार निभाने वालीं भारती सिंह को भी एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये मिलते हैं।



चंदन प्रभाकर- 7 लाख प्रति एपिसोड
चंदन प्रभाकर- 7 लाख प्रति एपिसोड

वहीं 'द कपिल शर्मा शो' में चंदू चायवाला के अलावा कई और किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर भी 7 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। चंदन प्रभाकर कपिल के बचपन के दोस्त हैं और उन्होंने पढ़ाई भी एक साथ की थी।



50 लाख लेते हैं कपिल शर्मा
50 लाख लेते हैं कपिल शर्मा

बात करें शो को होस्ट और कमीडियन कपिल शर्मा की तो उन्हें प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये मिलते हैं।

(डिस्क्लेमर: 'द कपिल शर्मा शो' की कास्ट की फीस के बारे में दी गई जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है। एनबीटी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।)





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NXHISD
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages