'भ‍िड़े' मंदार चंदवादकर भी कोविड-19 पॉजिटिव, 'तारक मेहता...' की शूटिंग पर मंडराया खतरा! - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 March 2021

'भ‍िड़े' मंदार चंदवादकर भी कोविड-19 पॉजिटिव, 'तारक मेहता...' की शूटिंग पर मंडराया खतरा!

'' () शो के लिए मुश्‍क‍िलें बढ़ गई हैं। मयूर वकानी (Mayur Vakani) उर्फ सुंदरलाल के बाद शो में प्रमुख किरदार भ‍िड़े यानी मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) को भी कोरोना हो गया है। मंदार होम क्‍वॉरंटीन हैं। उन्‍होंने खुद अपना परीक्षण करवाया था, जिसके बाद उनकी कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही शो की शूटिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि संक्रमण के बढ़ते मामले को देख शो शूटिंग बंद हो सकती है। 'माधवी' और 'सोनू' के साथ कर रहे थे शूटिंगहमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के निर्माता आसित मोदी इसको लेकर काफी चिंतित हैं। ऐसा इसलिए कि शो की मौजूदा कहानी में 'भ‍िड़े' यानी मंदार चंदवादकर केंद्र में हैं। चिंता का सबब यह भी है कि मंदार की ऑन-स्क्रीन बीवी सोनालिका जोशी (माधवी भिड़े) और बेटी पलक सिधवानी (सोनू) भी उनके साथ शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उनको लेकर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। एक हफ्ते से थे सर्दी-खांसी के लक्षणन्‍यूज रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मंदार चंदवादकर में बीते एक सप्ताह से सर्दी-खांसी के हल्के लक्षण थे। उनकी समस्‍या बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद डॉक्‍टर ने उन्‍हें कोरोना संक्रमण के जांच की सलाह दी थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां मंदार अपने घर में क्‍वॉरंटीन हो गए हैं, वहीं सेट पर माहौल भी बदल गया है। पूजा करने बैठे तो नहीं आ रही थी कपूर की गंधमंदार ने खुद कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा, 'सर्दी के मेरे लक्षण असल में दूर हो गए थे, लेकिन अचानक कल मैं पूजा में कपूर की गंध नहीं सूंघ पा रहा था। मुझे पता चला कि सूंघने की मेरी क्षमता खत्‍म गई है। जांच करवाने के बाद जब रिपोर्ट आई तो मैंने सबसे पहले टीम को सूचित किया। मैंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के यूनिट को बताया कि मैं शूटिंग से तब तक दूर रहूंगा जब तक मैं फिर से पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता। हां, मैं पॉजिटिव हूं, लेकिन मैं हर जरूरी देखभाल कर रहा हूं। घर पर ही रह रहा हूं।' सोनालिका और पलक को दी टेस्‍ट करवाने की सलाहमंदार चंदवादकर ने इसके साथ ही सोनालिका (Sonalika Joshi) और पलक (Palak Sidhwani) को भी जांच करवाने की सलाह दी है। वह कहते हैं, 'मैंने सानालिका जी और पलक को भी जांच करवाने के लिए कहा था। शो में एक असि‍स्‍टेंट डायरेक्‍टर ऋषि को थोड़ी ठंड लग रही थी। शुक्र है कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।' घर पर ऐसे समय बिता रहे हैं मंदार चंदवादकरमंदार ने आगे बताया कि उनके घर पर ऑक्‍सि‍मीटर है। वह नियमित तौर पर हर तीन घंटे में अपना ऑक्‍स‍िजन लेवल और शरीर का तापमान चेक कर रहे हैं। मंदार कहते हैं, 'कुल मिलाकर मैं ठीक हूं। मैं किताबे पढ़ रहा हूं। टीवी पर शोज देख रहा हूं और विटामिन की दवाइयां ले रहा है। आप कह सकते हैं कि यह मेरे लिए एक छोटा हॉलिडे है।' सोनालिका और पलक ने करवाया टेस्‍टदूसरी ओर, सोनालिका जोशी ने बताया कि वह फिलहाल ठीक महसूस कर रही हैं और उन्‍होंने भी कोरोना जांच करवा ली है। रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। दूसरी ओर, पलक सिधवानी ने भी कोविड-19 टेस्‍ट करवा लिया है और वह भी टेस्‍ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38Zge6M
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages