Chaipatti Trailer: फिल्म 'चायपत्‍ती' में मिलेगा हॉरर और कॉमिडी का डबल डोज - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 March 2021

Chaipatti Trailer: फिल्म 'चायपत्‍ती' में मिलेगा हॉरर और कॉमिडी का डबल डोज

मिस्‍ट्री, थ्रिलर और डिटेक्टिव कहानियों को लिखने और बेहतरीन अंदाज में सुनाने के लिए मशहूर सुधांशु राय (Sudhanshu rai) अब एक हॉरर कॉमेडी शॉर्ट फिल्‍म 'चायपत्‍ती' (Chaipatti) पेश करने जा रहे हैं। सुधांशु राय ने इस शॉर्ट फिल्‍म के साथ निर्देशन और अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा है। यह फिल्‍म सेंट्स आर्ट और कहानीकार सुधांशु राय के बैनर तले प्रस्‍तुत की गई है। फिल्म का ट्रेलर (Chaipatti trailer) बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर न सिर्फ रहस्‍य से भरपूर है बल्कि इसके हास्‍य को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्‍म 'चायपत्‍ती' के ट्रेलर में सुधांशु राय और उनके दोस्‍त (अभिषेक सोनपालिया और शोभित सुजय) एक भूत को बुलाते हुए दिख रहे हैं। फिल्‍म में ऐक्ट्रेस प्रियंका सरकार की आवाज ने रोमांच का और तड़का लगाया है। जिनकी झलक दर्शकों को फिल्म के रिलीज के साथ मिलेगी। फिल्‍म 'चायपत्‍ती' का ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि तीन दोस्‍त एक साथ बैठे हुए हैं और इनमें से एक के हाथ में एक किताब है। ट्रेलर के आखिर में डरे हुए अंदाज में इनमे से एक दोस्त कहता है, 'इतनी रात को चायपत्‍ती कौन मांगता है यार।' फिल्‍म के रहस्‍य को गहराने वाला बैकग्राउंड म्‍यूजिक और डरावने मगर कॉमिडी से भरपूर पल इसे और भी दिलचस्‍प बनाते हैं। इस शॉर्ट फिल्‍म की कहानी, पटकथा तथा संवाद लेखन सुधांशु राय तथा पुनीत शर्मा ने किया है। फिल्‍म के क्रिएटिव प्रड्यूसर अनंत राय हैं। फिल्‍म 'चायपत्‍ती' को होली के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। बताते चलें कि सुधांशु राय ने हाल ही में अपने रेडियो स्‍टोरीटैलिंग शो के पहले सीजन को पूरा किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c3LMu9
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages