हर लड़की की कमर 26 नहीं हो सकती! समीरा रेड्डी ने जो कहा है उसे समझ‍िए - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 March 2021

हर लड़की की कमर 26 नहीं हो सकती! समीरा रेड्डी ने जो कहा है उसे समझ‍िए

सुंदरता की क्‍या परिभाषा होती है? क्‍या सुंदर होने के लिए किसी का गोरा होना जरूरी है? क्‍या 26 की कमर वाली लड़की ही सुंदर होगी? यह ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब हम सभी को खुद से पूछना चाहिए। यही नहीं, बच्‍चों को भी समझाना चाहिए कि रंग, रूप और फिगर का सुंदरता से कोई लेना-देना नहीं है। यह और ऐसी तमाम बहसों पर समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) का ताजा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट बहुत मायने रखता है। समीरा दो बच्‍चों की मां हैं और एक खुशहाल जीवन जी रही हैं। वह बेहद खूबसूरत हैं, बावजूद इसके कि टीनएज (Teenage Photo) में उन्‍हें उनके रंग और बढ़े हुए वजन के कारण लोगों ने न जाने क्‍या-क्‍या कहा और सुनाया।

समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने अपनी एक टीनएज तस्‍वीर (Teenage Photo) के जरिए उस दर्द को साझा किया है, जो हमारे समाज में हर वह लड़की झेलती है जिसकी कमर 26 की नहीं होती। जिसका रंग गोरा नहीं होता और और जिसका वजन बढ़ा हुआ होता है। (hurtful comments on body size and colour)


हर लड़की की कमर 26 नहीं हो सकती! समीरा रेड्डी ने जो कहा है उसे समझ‍िए

सुंदरता की क्‍या परिभाषा होती है? क्‍या सुंदर होने के लिए किसी का गोरा होना जरूरी है? क्‍या 26 की कमर वाली लड़की ही सुंदर होगी? यह ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब हम सभी को खुद से पूछना चाहिए। यही नहीं, बच्‍चों को भी समझाना चाहिए कि रंग, रूप और फिगर का सुंदरता से कोई लेना-देना नहीं है। यह और ऐसी तमाम बहसों पर समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) का ताजा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट बहुत मायने रखता है। समीरा दो बच्‍चों की मां हैं और एक खुशहाल जीवन जी रही हैं। वह बेहद खूबसूरत हैं, बावजूद इसके कि टीनएज (Teenage Photo) में उन्‍हें उनके रंग और बढ़े हुए वजन के कारण लोगों ने न जाने क्‍या-क्‍या कहा और सुनाया।



समीरा ने शेयर की टीनएज की फोटो
समीरा ने शेयर की टीनएज की फोटो

समीरा रेड्डी ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी टीनएज की एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ है। समीरा ने पोस्‍ट शेयर करते हुए कैप्‍शन में बहुत जरूरी बात कही है। वह लिखती हैं, 'क्योंकि टीनएज मेर लिए थोड़ा कठिन था। मेरा वजन बढ़ा हुआ था। मैं आज अपने बच्चों को दयालु होने और अधिक सहिष्णु होने की सीख देती हूं। मैं उन्‍हें सिखाऊंगी की हर तरह के अंतर को स्वीकार करना चाहिए।'



रूप, रंग और वजन के कारण खूब झेला है तंज
रूप, रंग और वजन के कारण खूब झेला है तंज

समीरा रेड्डी ने 21 जनवरी 2014 को बिजनसमैन आकाश वार्डे से शादी की। उनके बेटे का नाम हंस है और बेटी का नाम नायरा। समीरा ने अपने पोस्‍ट के जरिए उस दर्द को बयां किया है, जो टीनएज में उन्‍होंने झेला है। समीरा लिखती हैं कि रूप, रंग और वजन के कारण उन्‍हें खूब तंग (hurtful comments on body size and colour) किया गया। इसलिए वह अपने बच्‍चों को यही सीख देना चाहेंगी कि हर इंसान एक जैसा नहीं हो सकता और इस अंतर को स्‍वीकार करना चाहिए।



समीरा बोलीं- मुश्‍क‍िल था उन कॉमेंट्स को झेलना
समीरा बोलीं- मुश्‍क‍िल था उन कॉमेंट्स को झेलना

समीरा ने आगे लिखा है, 'उन दुखी करने वाले कॉमेंट्स को झेलना मुश्‍क‍िल होता था। उन बातों को सुनकर उसे भूलकर आगे बढ़ना उससे भी ज्‍यादा मुश्‍क‍िल। काश मैं आज इस लड़की (टीनएज की समीरा) से कह पाती कि तुम परफैक्‍ट हो।'



2019 में भी किया था ऐसा ही पोस्‍ट
2019 में भी किया था ऐसा ही पोस्‍ट

समीरा ने 2019 में भी समीरा रेड्डी ने इस तस्‍वीर को शेयर किया था। तब उन्‍होंने बताया था कि युवा अवस्‍था में उन पर सुंदर दिखने का कितना दबाव था। ऐसे में खुद को स्‍वीकार करना भी एक बड़ी चुनौती होती है। खासकर तब जब सड़क पर चलने वाला हर दूसरा शख्‍स आपको देखकर कोई न कोई ओछी बात जरूर करता है।



हम अपनों बच्‍चों को क्‍या माहौल दे रहे हैं?
हम अपनों बच्‍चों को क्‍या माहौल दे रहे हैं?

समीरा कहती हैं कि आज जब वह अपनी बीती जिंदगी को देखती हैं तो उन्‍हें यही लगता है कि हम इंसानों ने 'परफेक्‍शन' की परिभाषा कुछ ज्‍यादा ही जटिल बना दी है। कुछ ऐसा जिसके मानकों पर खरा उतरना बहुत बड़ी चुनौती है। समीरा पूछती हैं कि क्‍या हम अपने बच्‍चों को भी उसी माहौल में धकेल रहे हैं?



'प्रेग्‍नेंसी के बाद जैसे मैं गायब हो गई'
'प्रेग्‍नेंसी के बाद जैसे मैं गायब हो गई'

समीरा रेड्डी कहती हैं, 'मैं यह विश्‍वास करना चाहती हूं कि आज हम पहले से ज्‍यादा संजीदा हो गए हैं। पहले से अध‍िक सचेत।' समीरा ने इससे पहले भी कई बार समाज में फैले इस भेदभाव पर ध्‍यान दिलाने की कोश‍िश की है। उन्‍होंने 2019 में कहा था, 'मैं अपने शरीर को इतने कॉमेंट्स सुनती थी। खासकर प्रेग्‍नेंसी के बाद भी कि मैं 'गायब' हो गई, ताकि यह दुनिया मुझे जज न करे।'



2002 में किया था बॉलिवुड डेब्‍यू
2002 में किया था बॉलिवुड डेब्‍यू

समीरा रेड्डी ने साल 2002 में सोहेल खान के अपोजिट 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलिवुड में डेब्‍यू किया था। वह आख‍िरी बार 2012 में फिल्‍म 'तेज' और 'चक्रव्‍यूह' में नजर आई थीं। समीरा ने हिंदी के साथ साथ तेलुगू, तमिल, मलयालम और बंगाली फिल्‍मों में भी काम किया है।



'19 साल की उम्र तक यह थी पहचान'
'19 साल की उम्र तक यह थी पहचान'

मुंबई में पैदा हुई समीरा रेड्डी के पिता तेलुगू हैं, जबकि मां मैंगलोरियन। ऐक्‍ट्रेस बनने से पहले समीरा रेड्डी मॉडलिंग करती थीं। समीरा ने खुद एक इंटरव्‍यू में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा था, 'मैं टॉम बॉय टाइप थी। परिवार में सबसे बुरी दिखने वाली, थोड़ी मोटी, आंखों पर मोटा चश्‍मा। 19 साल की उम्र तक यही मेरी पहचान थी।'



बोल्‍ड ऐक्‍ट्रेस मानी जाती थीं समीरा रेड्डी
बोल्‍ड ऐक्‍ट्रेस मानी जाती थीं समीरा रेड्डी

बॉलिवुड में समीरा रेड्डी का सफर एक बोल्‍ड ऐक्‍ट्रेस के तौर पर रहा है। 'डरना मना है', 'मुसाफिर', 'टैक्‍सी नंबर 9211', 'अशोक', 'रेस' और 'दे दना दन' समीरा की कुछ ऐसी फिल्‍में हैं, जिन्‍होंने उन्‍हें इंडस्‍ट्री में पहचान दी। 2014 में शादी के बाद समीरा रेड्डी घर-परिवार में ज्‍यादा व्‍यस्‍त हो गईं और उन्‍होंने फिल्‍मों से किनारा कर लिया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qXm26V
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages