सलीम-हेलन से लेकर अनुपम-किरण तक, वो कपल्‍स जिनकी नहीं है कोई अपनी औलाद - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 March 2021

सलीम-हेलन से लेकर अनुपम-किरण तक, वो कपल्‍स जिनकी नहीं है कोई अपनी औलाद

खुशहाल शादीशुदा लाइफ का मतलब केवल बच्चा होना ही नहीं होता है। बॉलिवुड में कई ऐसे कपल (Bollywood couples who do not have kids) हैं जो इस मामले में एक उदाहरण बन चुके हैं। इन कपल ने यह साबित किया कि हमेशा खुशहाल लाइफ का मतलब सिर्फ मां-बाप बनना और बच्चे पैदा करना ही नहीं है।

बॉलिवुड में ऐसे कई कपल हैं, जिन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ। हालांकि ऐसे कपल अपनी लाइफ में आज भी बेहद खुश हैं और इनमें से कई इस कमी को महसूस भी नहीं करते। हालांकि, अनुपम खेर ने इस बारे में दिल को छू जाने वाली बात कही थी।


सलीम-हेलन से लेकर अनुपम-किरण तक, वो कपल्‍स जिनकी नहीं है कोई अपनी औलाद

खुशहाल शादीशुदा लाइफ का मतलब केवल बच्चा होना ही नहीं होता है। बॉलिवुड में कई ऐसे कपल (Bollywood couples who do not have kids) हैं जो इस मामले में एक उदाहरण बन चुके हैं। इन कपल ने यह साबित किया कि हमेशा खुशहाल लाइफ का मतलब सिर्फ मां-बाप बनना और बच्चे पैदा करना ही नहीं है।



प्यार किया, शादी की लेकिन अपना कोई बच्चा नहीं
प्यार किया, शादी की लेकिन अपना कोई बच्चा नहीं

बॉलिवुड के इन कपल ने एक-दूसरे से प्यार किया, शादी की और उनका अपना कोई बच्चा नहीं। हालांकि, इसके बावजूद वे अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं। आइए जानें, इंडस्ट्री के ऐसे ही कुछ कपल के बारे में।



अनुपम खेर और किरण खेर
अनुपम खेर और किरण खेर

अनुपम खेर और किरण खेर अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ में रिलेशनशिप में धक्का खाने के बाद अपनी लव लाइफ को एक और मौका देने का फैसला लिया। दोनों ने साल 1985 में शादी रचाई। जहां किरण खेर को उनकी पहली शादी से एक बेटा है, वहीं अनुपम और किरण को इस शादी से कोई बच्चा नहीं। हालांकि अनुपम खेर ने इस बारे में एक बार बात करते हुए बताया था कि ऐसा नहीं कि वह अपना बच्चा नहीं होना मिस नहीं करते हैं। कई इंटरव्यू में अनुपम यह बात कबूल कर चुके हैं कि उन्हें अपने बच्चों की कमी बहुत खलती है, लेकिन इसमें मैं कुछ कर नहीं सकता। अनुपम और किरण ने कोशिश बहुत की, लेकिन उनका कोई बच्चा कंसीव नहीं हो सका। हालांकि, अनुपम यह भी स्वीकार करते हैं कि किरण के बेटे सिकंदर खेर उन्हें अपने पिता की तरह ही मानते हैं।



सलीम खान और हेलन
सलीम खान और हेलन

सलमान खान के पिता सलीम खान जिन्होंने पहले सलमा खान से शादी की थी, साल 1981 में उन्होंने हेलन से शादी रचाई। सलमा से जहां सलीम खान को तीन बेटे (सलमान खान, सोहेल और अरबाज ) हैं, वहीं एक बेटी (अलवीरा) भी हैं। वहीं हेलन से उन्हें कोई बच्चा नहीं। हालांकि, बाद में हेलन ने अर्पिता खान को गोद लिया और सलीम के सभी बच्चों को वह अपने बच्चों की तरह ही प्यार करती हैं।



जावेद अख्तर और शबाना आजिमी
जावेद अख्तर और शबाना आजिमी

बॉलिवुड में कई ऐसे कपल में एक नाम शबाना आजिमी और जावेद अख्तर का आता है। जावेद अख्तर को उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी से दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं। शबाना की मां यह शादी नहीं चाहती थीं, लेकिन दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ चुके थे। बाद में शबाना ने अपना माता-पिता से इस रिश्ते के लिए काफी मिन्नतें कीं और जावेद ने हनी ईरानी से तलाक ले लिया। आज शबाना आजिमी के साथ शादी कर जावेद अख्तर खुशहाल लाइफ जी रहे हैं। इस कपल को अपना कोई बच्चा नहीं। शबाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मेडिकल रीजन से मां नहीं बन पाईं। बाद में उन्होंने खुद से कहा कि हर किसी को लाइफ में सबकुछ नहीं मिलता।



दिलीप कुमार और सायरा बानो
दिलीप कुमार और सायरा बानो

दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी बॉलिवुड की बेमिसाल जोड़ियों में से एक है। साल 1966 में शादी के बंधन में बंधी इस जोड़ी को अपना कोई बच्चा नहीं है, लेकिन इस वजह ने कभी उन्हें दुखी नहीं होने दिया। एक बार दिलीप साहब ने कहा था कि यह बात गलत तरीके से सामने रखी गई है कि सायरा मां नहीं बन सकतीं। सच यह है कि शादी के 7 साल बाद 1972 में सायरा मां बनने वाली थीं। उन्हें बेटा होने वाला था जिसे प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में हमने खो दिया।



मधुबाला और किशोर कुमार
मधुबाला और किशोर कुमार

1960 में बॉलिवुड की शानदार ऐक्ट्रेस मधुबाला ने इंडस्ट्री के लेजंड सिंगर और ऐक्टर किशोर कुमार से शादी रचाई। हालांकि, दोनों की यह शादीशुदा लाइफ बहुत ज्यादा चल नहीं पाई और उन्हें इस दौरान कोई बच्चा भी नहीं हुआ। बताया जाता है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ऐक्ट्रेस को हार्ट से जुड़ी तकलीफ सामने आई और उन्हें प्रेग्नेंसी से बचने की सलाह दी गई थी। 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने आखिरी सांस ली।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3f8GJLd
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages