बॉलिवुड इंडस्ट्री में साल 2021 की शुरुआत में ही कई सिलेब्स ने नन्हें मेहमानों का स्वागत किया है। अनुष्का शर्मा ने बेटी को, करीना कपूर ने बेटे को और कपिल शर्मा की पत्नी ने बेटे का जन्म दिया था। अब ईटाइम्स के एक सोर्स ने कन्फर्म किया कि ऐक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana) पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी आकृति आहूजा (Aakriti Ahuja) प्रग्नेंट हैं। अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा ने 7 सितंबर, 2014 को शादी की थी। बताया जा रहा है कि आकृति आहूजा इसी साल सितंबर में मां बन सकती हैं। हालांकि इस बारे में अभी अपारशक्ति खुराना या फिर आकृति आहूजा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अपारशक्ति खुराना का यह पहला बच्चा होगा। पिछले साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान खुराना फैमिली चंडीगढ़ के पंचकुला में एक घर खरीदा था। इस दौरान आयुष्मान, ताहिरा, अपारशक्ति और आकृति ने अपनी फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया था। उस समय मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू में अपारशक्ति खुराना ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे चंडीगढ़ में बड़े हों। वर्कफ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति खुराना जल्द ही 'हेलमेट' में दिखाई देगी, जो सोलो लीड के रूप में उनकी पहली फिल्म है। इस कॉमिडी फिल्म सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अपारशक्ति खुराना के अलावा प्रानूतन बहल, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tCsUIJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment