शादीशुदा आदित्य चोपड़ा से प्यार कर बैठी थीं रानी मुखर्जी, ऐसे छुपाई थी लव स्टोरी! - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 March 2021

शादीशुदा आदित्य चोपड़ा से प्यार कर बैठी थीं रानी मुखर्जी, ऐसे छुपाई थी लव स्टोरी!

'एक शादीशुदा मर्द से कभी प्‍यार मत करना।' नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) ने विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्‍ते के अनुभव पर यह सलाह दी है। नीना गुप्‍ता ने कहा कि वह इस तरह के रिश्‍ते के दंश को भुगत चुकी हैं। लेकिन जिस तरह प्‍यार उम्र देखकर नहीं होता, उसी तरह किसी के रिलेशनशिप स्‍टेटस को देखकर भी नहीं होता। ऐसे कई उदाहरण हमारी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ही हैं, जहां ऐक्‍ट्रेसेज को शादीशुदा मर्द से प्‍यार हुआ और दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। ऐसी ही एक लव स्‍टोरी है रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और आदित्‍य चोपड़ा (Aditya Chopra) की। रानी और आदित्‍य का रिश्‍ता हमेशा एक रहस्‍य रहा है। इसकी एक बड़ी वजह यह रही कि दोनों में किसी ने कभी इस रिश्‍ते पर कभी खुलकर बात नहीं की।

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और आदित्‍य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने अपनी लव स्‍टोरी (Secret Love Story) को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा। आदित्‍य चोपड़ा शादीशुदा थे। ऐसे में प्‍यार हुआ तो रानी मुखर्जी पर खूब सवाल उठे। उन्‍हें 'घर तोड़ने वाली औरत' तक कहा गया। आइए जानते हैं, दोनों की दिलचस्‍प लव स्‍टोरी और खुशहाल जिंदगी के बारे में।


शादीशुदा आदित्य चोपड़ा से प्यार कर बैठी थीं रानी मुखर्जी, ऐसे छुपाई थी लव स्टोरी!

'एक शादीशुदा मर्द से कभी प्‍यार मत करना।' नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) ने विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्‍ते के अनुभव पर यह सलाह दी है। नीना गुप्‍ता ने कहा कि वह इस तरह के रिश्‍ते के दंश को भुगत चुकी हैं। लेकिन जिस तरह प्‍यार उम्र देखकर नहीं होता, उसी तरह किसी के रिलेशनशिप स्‍टेटस को देखकर भी नहीं होता। ऐसे कई उदाहरण हमारी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ही हैं, जहां ऐक्‍ट्रेसेज को शादीशुदा मर्द से प्‍यार हुआ और दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। ऐसी ही एक लव स्‍टोरी है रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और आदित्‍य चोपड़ा (Aditya Chopra) की। रानी और आदित्‍य का रिश्‍ता हमेशा एक रहस्‍य रहा है। इसकी एक बड़ी वजह यह रही कि दोनों में किसी ने कभी इस रिश्‍ते पर कभी खुलकर बात नहीं की।



लोग बोले- घर तोड़ने वाली औरत
लोग बोले- घर तोड़ने वाली औरत

रानी मुखर्जी जब आदित्‍य चोपड़ा की जिंदगी में आईं, तब वह शादीशुदा थे! कम से कम जब आदित्‍य ने रानी को और रानी ने आदित्‍य को पसंद किया, तब यह मामला एक शादीशुदा मर्द से प्‍यार का ही था। आदित्‍य चोपड़ा से प्‍यार और फिर शादी को लेकर रानी मुखर्जी पर कई सवाल उठे। उन्‍हें 'घर तोड़ने वाली औरत' तक कहा गया। लेकिन रानी ने हमेशा इन बातों को इग्‍नोर ही किया। जब 21 अप्रैल 2014 को दोनों की शादी हुई तो सब के लिए यह एक सरप्राइज था।



...और जब रानी ने तोड़ी थी चुप्‍पी
...और जब रानी ने तोड़ी थी चुप्‍पी

रानी और आदित्‍य ने इटली में शादी की थी। बेहद करीबी लोग इसमें शामिल हुए। शादी के कई साल बाद एक इंटरव्‍यू में रानी ने इस पूरे मामले में चुप्‍पी तोड़ी। उन्‍होंने कहा कि जब वह आदित्‍य की जिंदगी में आईं, तब उनका तलाक हो चुका था। रानी ने कहा, 'तमाम अफवाहों के उलट मैं यही कहूंगी कि तलाक के बाद ही मैंने आदित्‍य को डेट करना शुरू किया और वह मेरे प्रड्यूसर नहीं थे। किसी प्रड्यूसर के साथ काम करते हुए उसे डेट करना मेरे बस की बात नहीं है।'



लाइमलाइट से दूर प्‍यार में बदली दोस्‍ती
लाइमलाइट से दूर प्‍यार में बदली दोस्‍ती

रानी और आदित्‍य लंबे समय से दोस्‍त थे। जिंदगी में ऐसे मोड़ आए, जब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में निराशा की ओर बढ़े। रानी कहती हैं कि उन्‍होंने कभी आदित्‍य को रोमांटिक ऐंगल से नहीं देखा। दोनों की दोस्‍ती समय से साथ बढ़ी और धीरे-धीरे इसने प्‍यार का रूप ले लिया। आदित्‍य चोपड़ा शर्मीले स्‍वभाव के हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं और इसलिए इस रिश्‍ते को उन्‍होंने दुनिया से बचाकर रखना ही मुनासिब समझा।



जब पहली बार रानी को डेट पर ले गए आदित्‍य
जब पहली बार रानी को डेट पर ले गए आदित्‍य

रानी बताती हैं कि पहली बार डेट पर जाने के मामले में भी आदित्‍य ने ट्रेडिशनल तरीका ही अपनाया था। वह रानी के घर पहुंचे और उनके पैरेंट्स से पूछा कि क्‍या वह रानी को डेट पर ले जा सकते हैं? पैरेंट्स दोनों के रिश्‍ते से खुश थे। इसलिए इसे आगे बढ़ाने में किसी को कोई आपत्त‍ि नहीं थी।



पहली मुलाकात, करण की फिल्‍म में मौका
पहली मुलाकात, करण की फिल्‍म में मौका

रानी और आदित्‍य ने कई प्रोजेक्‍ट्स पर साथ में काम किया है। लेकिन उनकी पहली मुलाकात संपन्‍न रेस्‍त्रां मे हुई थी। रानी तब नई थीं। 1996 में उनकी फिल्‍म 'राजा की आएगी बारात' (Raja Ki Aayegi Baraat) रिलीज ही हुई थी। जबकि आदित्‍य चोपड़ा 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) की सफलता के बाद इंडस्‍ट्री में बड़ा नाम बन गए थे। आदित्‍य चोपड़ा को उम्‍मीद थी कि रानी उनके पास आएंगी और बात करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि 'कुछ कुछ होता है' (Kuchh Kuchh Hota hai) में रानी के रोल के लिए आदित्‍य चोपड़ा ने ही करण जौहर (Karan Johar) से कहा था। आदित्‍य ने कहा था कि उन्‍होंने रानी का काम देखा है और उन्‍हें लगता है कि वह फिल्‍म के लिए परफैक्‍ट हैं।



2009 में पायल खन्‍ना को दिया तलाक
2009 में पायल खन्‍ना को दिया तलाक

आदित्‍य चोपड़ा ने साल 2000 में पायल खन्‍ना (Payal Khanna) से शादी की। जबकि 2009 में शादी के करीब 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक क्‍यों हुआ? इसको लेकर कभी कोई पुष्‍ट जानकारी नहीं आई। हालांकि, यह जरूर कहा जाता है कि यह इंडस्‍ट्री में हुए सबसे महंगे तलाकों में से एक रहा। यदि रानी की बात मानी जाए तो वह 2009 में तलाक के बाद आदित्‍य की जिंदगी में आईं और फिर 2014 में दोनों ने शादी कर ली।



आदित्‍य को 'श‍िव' मानती हैं रानी मुखर्जी
आदित्‍य को 'श‍िव' मानती हैं रानी मुखर्जी

आदित्‍य चोपड़ा सुर्ख‍ियों से दूर रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं। रानी कहती हैं कि आदित्‍य का यही सादापन उन्‍हें सबसे ज्‍यादा पसंद आता है। वह आदित्‍य चोपड़ा की तुलना भगवान श‍िव से करती हैं। रानी कहती हैं, 'बंगाली में एक कहावत है कि शक्‍त‍ि को शांत रखने के लिए श‍िव की जरूरत होती है। आदित्‍य मेरी जिंदगी के श‍िव हैं। वह भगवान श‍िव की तरह ही शांत और गंभीर हैं। वह वन वुमन मैन हैं। आदि के साथ मैंने एक इंसान के तौर पर खुद को ढूंढ़ा है। हम दोनों ने एक-दूसरे को समझा है और यही इस रिश्‍ते की खूबी है।'



रानी की सासू मां पामेला चोपड़ा ने क्‍या कहा
रानी की सासू मां पामेला चोपड़ा ने क्‍या कहा

रानी मुखर्जी की सासू मां पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) भी अपनी बहू से बहुत खुश रहती हैं। पामेला चोपड़ा कहती हैं कि रानी मुखर्जी ने उनके बेटे आदित्‍य चोपड़ा को बदला है और यह बदलाव अच्‍छा है। वह कहती हैं, 'आदि अब एक अलग इंसान है। वह खुश रहता है। हमेशा मुस्‍कुराता है। वह जब कम उम्र का था तो सीढ़‍िया चढ़ते वक्‍त गुनगुनता था। वह फिर से यह करने लगा है। मैं उसकी खुशी देखकर और भी खुश होती हूं।'



...और जब पैदा हुई आदिरा
...और जब पैदा हुई आदिरा

शादी के एक साल बाद ही रानी मुखर्जी ने 2015 में बेटी को जन्‍म दिया। आदित्‍य के 'आदि' और रानी के 'रा' को मिलकर बेटी का नाम 'आदिरा' रखा। आदित्‍य चोपड़ा और रानी मुखर्जी मुंबई के जुहू इलाके में हंसी-खुशी रहते हैं। लाइमलाइट से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय करते हैं। पैरेंट्स की तरह ही बेटी आदिरा की भी बहुत सारी तस्‍वीरें कभी नहीं आईं। जबकि आज के दौर में सिलेब्रिटी कपल्‍स प्रेग्‍नेंसी के दौर से ही फोटोशूट्स में बिजी हो जाते हैं। ऐसे में रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा किसी उदाहरण से कम नहीं हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cQckye
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages