सिर्फ पढ़ाई नहीं, Bihar के इन Top 10 सूरमाओं ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी लहराया है परचम - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 March 2021

सिर्फ पढ़ाई नहीं, Bihar के इन Top 10 सूरमाओं ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी लहराया है परचम

बिहार राज्‍य शुक्रवार (Bihar) को एक बार फिर सुर्ख‍ियों में है। विधानसभा की लड़ाई नहीं, बल्‍क‍ि इस बार मामला इंटरमीडियट (Bihar Intermediate Results) के रिजल्ट का है। बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने शुक्रवार को रिजल्‍ट घोष‍ित कर दिए हैं, जिसमें 78.04 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। बिहार में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। नौकरशाही से लेकर राजनीति की दुनिया और पढ़ाई से लेकर इंजीनियरिंग तक हर जगह इस राज्‍य का दमखम दिखता है। दिलचस्‍प बात यह है कि बॉलिवुड में भी बिहार के कई ऐसे सूरमा हैं, जिन्‍होंने अपने-अपने दौर में इंडस्‍ट्री पर राज किया है। फिर चाहे वह मनोज बाजपेई हों या शत्रुघ्‍न सिन्‍हा। आइए एक नजर डालते हैं Bihar के ऐसे ही Top 10 सूरमाओं (Top 10 Bollywood Celebrities from Bihar) पर, जिन्‍होंने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी परचम लहराया है।

बिहार इंटरमीडियट की परीक्षा के नतीजे (Bihar Intermediate Results) आने के बाद एक बार‍ फिर बिहार चर्चा में है। एक ऐसा राज्‍य जिसने नौकरशाही से लेकर राजनीति तक को बड़े दिग्‍गज दिए हैं। आज चर्चा फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मौजूद ऐसे ही टॉप-10 बिहारी सूरमाओं (Top 10 Bollywood Celebrities from Bihar) से, जिन्‍होंने इंडस्‍ट्री में अपना परचम लहराया है।


सिर्फ पढ़ाई नहीं, Bihar के इन Top 10 सूरमाओं ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी लहराया है परचम

बिहार राज्‍य शुक्रवार (Bihar) को एक बार फिर सुर्ख‍ियों में है। विधानसभा की लड़ाई नहीं, बल्‍क‍ि इस बार मामला इंटरमीडियट (Bihar Intermediate Results) के रिजल्ट का है। बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने शुक्रवार को रिजल्‍ट घोष‍ित कर दिए हैं, जिसमें 78.04 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। बिहार में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। नौकरशाही से लेकर राजनीति की दुनिया और पढ़ाई से लेकर इंजीनियरिंग तक हर जगह इस राज्‍य का दमखम दिखता है। दिलचस्‍प बात यह है कि बॉलिवुड में भी बिहार के कई ऐसे सूरमा हैं, जिन्‍होंने अपने-अपने दौर में इंडस्‍ट्री पर राज किया है। फिर चाहे वह मनोज बाजपेई हों या शत्रुघ्‍न सिन्‍हा। आइए एक नजर डालते हैं Bihar के ऐसे ही Top 10 सूरमाओं (Top 10 Bollywood Celebrities from Bihar) पर, जिन्‍होंने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी परचम लहराया है।



सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

इस कड़ी में सबसे पहला नाम अब सुशांत सिंह राजपूत का ही लिया जाएगा। पटना से ताल्‍लुक रखने वाले सुशांत ने 'काई पो चे' से लेकर 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' और 'छिछोरे' से लेकर 'दिल बेचारा' तक, महज 7 सालों में इंडस्‍ट्री में अपना परचम लहराया। यह दुखद ही है कि बीते साल 14 जून 2020 को उनकी मौत हो गई। उनकी लाश मुंबई स्‍थ‍ित उनके फ्लैट के बेडरूम में पंखे से लटकी हुई मिली। सीबीआई से लेकर नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो तक इस केस की जांच में जुटी हुई है। सुशांत ने आत्‍महत्‍या की या उनकी हत्‍या हुई, यह अभी भी एक सवाल है। सुशांत की फिल्‍म 'छ‍िछोरे' को हाल ही नैशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स में बेस्‍ट फिल्‍म चुना गया है।



इम्‍त‍ियाज अली
इम्‍त‍ियाज अली

सिनेमाई स्‍क्रीन पर प्‍यार, मोहब्‍बत के जादू को नई दिशा देने वाले इम्‍त‍ियाज अली भी बिहार से ही ताल्‍लुक रखते हैं। 'जब वी मेट', 'लव आज कल' और 'रॉकस्‍टार' जैसी फिल्‍मों के डायरेक्‍टर इम्‍त‍ियाज अली ने अपना पूरा बचपन पटना में बिताया। वह वहां सेंट जेवियर्स स्‍कूल में पढ़ते थे। इम्‍तियाज मूल रूप से जमशेदपुर (तब बिहार, अब झारखंड) के रहने वाले हैं। उनके पिता मंसूर अली एक कॉन्‍ट्रैक्‍टर थे, जबकि उनकी मां होम मेकर। इम्‍त‍ियाज के मामा खालिद अहमद पाकिस्‍तानी टीवी के ऐक्‍टर, डायरेक्‍टर और प्रड्यूसर हैं। इम्‍त‍ियाज ने बाद में इंटरमीडियट की पढ़ाई जमशेदपुर से और कॉलेज की डिग्री हिंदू कॉलेज, दिल्‍ली से ली।



मनोज बाजपेई
मनोज बाजपेई

तीन बार नैशनल अवॉर्ड जीतने वाले बेहतरीन ऐक्‍टर मनोज बाजपेई बिहार के पश्‍च‍िमी चंपारण जिले के बेलवा गांव से ताल्‍लुक रखते हैं। माता-पिता को ऐक्‍टर मनोज कुमार बहुत पसंद थे, इसलिए बेटे का नाम मनोज रखा था। बेतिया के हाई स्‍कूल से पढ़ाई करने वाले मनोज बाजपेई ने 12वीं तक की पढ़ाई बिहार से ही की। इसके बाद वह दिल्‍ली आ गए और रामजस कॉलेज में दाख‍िला लिया। वह नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन चाहते थे, लेकिन वहां उन्‍हें तीन बार रिजेक्‍ट किया गया। दिलचस्‍प है कि इसी नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा ने बाद में मनोज बाजपेई को टीचिंग जॉब ऑफर की थी।



पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी

'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' के बाद पंकज त्र‍िपाठी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 2020 की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में शुमार 'लूडो' में भी उनका किरदार खूब पसंद किया गया। बिहार के गोपालगंज जिले में पंकज त्रिपाठी का जन्‍म हुआ। उनके पिता किसान और पुजारी हैं। 11वीं की पढ़ाई पंकज त्र‍िपाठ में गांव में किसानी ही करते थे। इसके बाद वह पटना चले आए और हाजीपुर से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों में ही थ‍िएटर से लगाव हुआ और 2004 में वह दिल्‍ली के नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा आ गए। इसी साल उनकी फिल्‍म 'रन' भी रिलीज हुई थी।



संजय मिश्रा
संजय मिश्रा

संजय मिश्रा का जन्‍म बिहार के दरभंगा जिले के नारायणपुर में हुआ है। उनके पिता शंभु नाथ मिश्रा प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्‍यूरो में काम करते थे, जबकि उनके दादा सिविल सर्विस में थे। जब‍ पिता का ट्रांसफर बनारस हुआ तो संजय मिश्रा ने केंद्रयी विद्यालय बनारस से पढ़ाई की। 1989 में वह नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा, दिल्‍ली से ग्रेजुएट हुए और फिर फिल्‍मी दुनिया में आ गए।



अख‍िलेन्‍द्र मिश्रा
अख‍िलेन्‍द्र मिश्रा

टीवी की दुनिया के 'क्रूर सिंह' और 'लगान' जैसी फिल्‍मों से पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अख‍िलेन्‍द्र मिश्रा भी बिहार से हैं। वह सिवान जिले के रहने वाले हैं। उन्‍होंने छपरा जिला स्‍कूल से स्‍कूलिंग की है और छपरा के ही डॉ. राजेंद्र प्रसाद कॉलेज से फिजिक्‍स में ग्रेजुएट हैं। अख‍िलेन्‍द्र इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन थ‍िएटर से प्‍यार ने उन्‍हें ऐक्‍टर बना दिया। 1990 में 'चंद्रकांता' सीरियल में क्रूर सिंह के किरदार ने उन्‍हें पहचान दी।



अभ‍िमन्‍यु सिंह
अभ‍िमन्‍यु सिंह

'अक्‍स', 'गुलाल' और 'रक्‍त चरित्र' जैसी फिल्‍मों में अपनी दमदार अदाकारी से छा जाने वाले अभि‍मन्‍यु सिंह बिहार के सोनपुर जिले से ताल्‍लुक रखते हैं। शुरुआत दिन बिहार में बिताने और वहीं से पढ़ाई करने के बाद अभ‍िमन्‍यु सिंह ने दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।



नीरज पांडे
नीरज पांडे

अक्षय कुमार की 'रुस्‍तम', 'स्‍पेशल 26', 'बेबी' और सुशांत सिंह राजपूत की 'एमएस धोनी' जैसी फिल्‍मों के डायरेक्‍टर नीरज पांडे भी बिहार से हैं। उनके पिता बिहार के आरा जिले से ताल्‍लुक रखते हैं। पिता कोलकाता में नौकरी करते थे, इसलिए नीरज पांडे का अध‍िकतर जीवन वहीं बीता। बाद में वह दिल्‍ली आ गए और अरबिंदो कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली। नीरज पांडे ने डालमिया ग्रुप की कंपनी 'लीगेसी एंटरटेनमेंट' के लिए टीवी प्रोग्राम बनाने शुरू किए। यही से उन्‍होंने डॉक्‍यूमेंट्री, एड फिल्‍म्‍स और फिर फिल्‍मों का सफर शुरू किया।



प्रकाश झा
प्रकाश झा

'गंगाजल', 'आरक्षण', 'राजनीति' और 'अपहरण' जैसी दमदार फिल्‍मों के डायरेक्‍टर प्रकाश झा भी बिहार से हैं। पश्‍च‍िमी चंपारण के बेतिया से ताल्‍लुक रखने वाले प्रकाश झा ने मशहूर सैनिक स्‍कूल, तिलैया से पढ़ाई की है। इसके बाद वह बोकारो के केंद्रीय विद्यालय पहुंचे। फिर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद वह मुंबई आ गए और फिल्‍मी दुनिया में शामिल हो गए।



शत्रुघ्‍न सिन्‍हा
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

कहते हैं लास्‍ट बट नॉट द लीस्‍ट। सिनेमा की दुनिया में बिहार के सबसे दमदार लोगों की बात हो और शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का नाम नहीं आए, ऐसा हो नहीं सकता। राज्‍य की राजधानी पटना में पैदा हुए और पटना साइंस कॉलेज से पढ़ाई करने वाले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पुणे के फिल्‍म एंड टेलीविजन इंस्‍ट‍िट्यूट से फिल्‍ममेकिंग के गुर सीखे। इसके बाद वह मुंबई आ गए। देव आनंद की फिल्‍म 'प्रेम पुजारी' में एक पाकिस्‍तानी सेना के अध‍िकारी की भूमिका की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कभी किसी ने टोका तो एक ही जवाब मिला- खामोश!





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rpUUhp
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages