Forbes ने सोनू सूद को दिया लीडरशिप अवॉर्ड, ऐक्टर ने जताया आभार - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 March 2021

Forbes ने सोनू सूद को दिया लीडरशिप अवॉर्ड, ऐक्टर ने जताया आभार

बीते साल कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बनकर सामने आए। दरअसल, देशभर में घर से बाहर काम करने गए मजदूरों को ऐक्टर ने उनके घर तक पहुंचाया था। इसके चलते उनके कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। अब सोनू सूद को फोर्ब्स की तरफ से लीडरशिप अवॉर्ड 2021 (Leadership Award 2021) दिया गया। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की है। इस अवॉर्ड में उन्हें कोविड-19 हीरो बताया गया है। उन्होंने हाथ जोड़कर आभार जताया है। कोविड-19 की वजह से सोनू ने इस अवार्ड को वर्चुअल तौर पर हासिल किया। सोनू सूद ने प्रवासी कामगारों और जरूरतमंदों के लिए प्रगति के बारे में बात की। फोर्ब्स इंडिया के फेसबुक पेज के अनुसार, ऐक्टर ने प्रवासी रोजगार पर बात की और अगले पांच वर्षों के लगभग 10 करोड़ लोगों के साथ जुड़ने का दावा किया। प्रवासी श्रमिक की एक डिजिटल पहचान होगी जो उनके काम के घंटे, हेल्थ केयर बेनिफिट और उनकी लाइउ को ट्रैक करेगी। हाल ही में सोनू सूद की दरियादिली को देखते हुए एयरलाइंस स्‍पाइसजेट ने उनका आभार जताया है। स्पाइस जेट ने सोनू सूद को सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाई है। इसके साथ लिखा, 'मसीहा सोनू सूद को सलाम' वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद ने हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से ध्यान खींचा है। अब वह तेलुगू फिल्म 'आचार्य' में मेगास्टर चिरंजीवी के साथ नजर आएंगे। सोनू सूद को 'दबंग', 'युवा', 'जोधा अकबर', 'शूटआउट ऐट वडाला', 'हैपी न्यू ईयर', 'सिंबा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3roZmNa
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages