बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को दिया नोटिस, वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम' के सीन्स पर जताई आपत्ति - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday 11 March 2021

बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को दिया नोटिस, वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम' के सीन्स पर जताई आपत्ति

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस समय कड़ाई से निगरानी हो रही है। ऐमजॉन प्राइम के बाद पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। दरअसल, ने नेटफिलक्स को उसकी वेब सीरीज '' को उसके कॉन्टेंट को लेकर नोटिस दिया है। इसके साथ ही 24 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज बीती 8 मार्च को रिलीज हुई है। बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को नोटिस दिया है कि 'बॉम्बे बेगम' की स्ट्रीमिंग बंद करें और 24 घंटे में रिपोर्ट दे। बाल आयोग को शिकायत मिली है कि इसमें 13 साल की बच्ची को ड्रग्स लेते दिखाया गया है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों का जिस तरह चित्रण किया गया है उस पर भी आपत्ति जताई है। ऐमजॉन पर लिया गया था ऐक्शन इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐमजॉन पर उनकी बेब सीरीज 'तांडव' के कॉन्टेंट लेकर ऐक्शन लिया गया था। 'तांडव' को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद ऐमजॉन की तरफ से और वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी थी। वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम' की डायरेक्टर हैं अलंकृता श्रीवास्तव डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव की वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम' में पांच अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। इस बेब सीरीज से एक्ट्रेस पूजा भट्ट का कमबैक किया है। वेब सीरीज में पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38u1QDx
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages