फिल्में न मिलने पर छलका रश्मि देसाई का दर्द, बोलीं- टीवी ऐक्टर बोलकर काम नहीं देते, बहुत बुरा... - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday 11 March 2021

फिल्में न मिलने पर छलका रश्मि देसाई का दर्द, बोलीं- टीवी ऐक्टर बोलकर काम नहीं देते, बहुत बुरा...

टीवी शोज के साथ-साथ रीजनल फिल्मों का अहम हिस्सा रहीं रश्मि देसाई की गिनती आज टीवी की टॉप और हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने हिंदी टीवी के अलावा भोजपुरी और बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन बड़े पर्दे पर वह वैसा नाम नहीं कमा पाईं, जैसी ख्वाहिश थी।

Rashami Desai opens up on not being considered for films: रश्मि देसाई को इस बात का दुख है फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें 'टीवी ऐक्टर' बोलकर काम नहीं दे रहे और पक्षपात कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना यह दर्द उड़ेला। (Pics: Instagram@imrashamidesai)


फिल्में न मिलने पर छलका रश्मि देसाई का दर्द, बोलीं- टीवी ऐक्टर बोलकर काम नहीं देते, बहुत बुरा...

टीवी शोज के साथ-साथ रीजनल फिल्मों का अहम हिस्सा रहीं रश्मि देसाई की गिनती आज टीवी की टॉप और हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने हिंदी टीवी के अलावा भोजपुरी और बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन बड़े पर्दे पर वह वैसा नाम नहीं कमा पाईं, जैसी ख्वाहिश थी।



'बुरा लगता है लोग आपके काम को नजरअंदाज करते हैं'
'बुरा लगता है लोग आपके काम को नजरअंदाज करते हैं'

'बिग बॉस 13' में नजर आईं रश्मि देसाई का दर्द हाल ही एक इंटरव्यू में बाहर निकलकर आया और उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें फिल्मों के लिए नहीं चुना जाता और टीवी ऐक्टर बोलकर काम भी नहीं देते। 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा, 'जब एक ऐक्ट्रेस के तौर पर किसी विशेष प्लैटफॉर्म पर मुझे अलग रखा जाता है और कहा जाता है कि यह तो टीवी ऐक्ट्रेस तो बुरा लगता है। मुझे बुरा लगता है कि लोग बड़ी आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं और वह मेरा अच्छा काम देखना ही नहीं जाते। नहीं देखना चाहते कि मैं किन अच्छे प्रॉजेक्ट्स का हिस्सा रही हूं, किन अच्छे लोगों के साथ मैंने काम किया है। वो लोग अपनी सहूलियत और कंफर्ट के हिसाब से मुझे अलग कर देते हैं।'



'नए लोगों का स्वागत करते, हमें टीवी ऐक्टर बोलके काम नहीं देते'
'नए लोगों का स्वागत करते, हमें टीवी ऐक्टर बोलके काम नहीं देते'

रश्मि देसाई ने आगे कहा, 'इंडस्ट्री में नए लोग आते रहते हैं और वो नए लोगों को वैलकम भी करते हैं, लेकिन हमें 'टीवी ऐक्टर' बोलकर काम नहीं देते। जिन लोगों का दबदबा होता है, रुतबा होता है, उन्हें अच्छे प्रॉजेक्ट्स और उनमें काफी स्पेस मिलता है। यह गलत है और मुझे पसंद नहीं। यह बहुत ही अपमानजनक और बेइज्जती लगती है। हम ऐक्टर्स हैं और ऐक्टर्स किसी भी मीडियम को एक्सप्लोर करने, उसमें काम करने के लिए फ्री हैं। उन्हें रोका नहीं जाना चाहिए।'



रश्मि बोलीं-टीवी के लोग भी टीवी ऐक्टर्स को इज्जत नहीं देते
रश्मि बोलीं-टीवी के लोग भी टीवी ऐक्टर्स को इज्जत नहीं देते

रश्मि देसाई ने आगे टीवी इंडस्ट्री के दर्द को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि टीवी इंडस्ट्री के कलाकार ही टीवी ऐक्टर्स को इज्जत नहीं देते। रश्मि के मुताबिक, टीवी के लोग टीवी ऐक्टर्स के साथ ऐसे पेश आते हैं जैसे उन्हें कुछ आता नहीं। वहीं जब फिल्म इंडस्ट्री के लोग आ जाएं तो उन्हें तवज्जो दी जाती है।'



भोजपुरी से लेकर असमिया और बॉलिवुड में किया काम
भोजपुरी से लेकर असमिया और बॉलिवुड में किया काम

बता दें कि रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत असमिया फिल्म 'कन्यादान' से की थी, जो 2002 में आई थी। इसके बाद उन्होंने 2003 में फिल्म 'ये लम्हे जुदाई के' से बॉलिवुड में डेब्यू किया। बाद में रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों की तरफ मुड़ गईं। टीवी की दुनिया में रश्मि ने 'दिल से दिल तक', 'उतरन', 'नागिन 4', 'इश्क का रंग सफेद', 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे सीरियलों से नाम कमाया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3evuJml
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages