
'बिग बॉस 14' (BiggBoss 14) खत्म होने के बाद राहुल वैद्य (), दिशा परमार () और दोस्तों अली गोनी () व जैस्मिन भसीन () के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं और साथ में हैंगआउट भी कर रहे हैं। पिछले दिनों इन लव बर्ड्स को एक साथ डिनर डेट पर देखा गया था और हाल ही ये चारों एक बार फिर डिनर पर साथ निकले। डिनर के बाद जब राहुल, दिशा, जैस्मिन और अली गोनी बाहर निकले तो उन्हें पपराजी ने घेर लिया। उन्होंने राहुल और दिशा से शादी के सवालों को लेकर बौछार कर दी। पपराजी ने राहुल से पूछा कि शादी की तैयारी कैसी चल रही है तो इस पर राहुल ने मजाक में कहा कि वो यहां पर यही डिस्कस करने आए थे। तभी जैस्मिन तपाक से कहती हैं कि अली गोनी, राहुल के संगीत में तीन गानों पर परफॉर्म करेंगे। फिर राहुल वैद्य ने कहा, 'अली और जैस्मिन परफॉर्म करेंगे। गाना आप लोग (पपराजी) बताएंगे। फिर वह अली से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कोई गाना डिसाइड किया? फिर राहुल कहते हैं कि वह अली और जैस्मिन के लिए गाना बनाएंगे। पढ़ें: अभी शादी की तारीख तय नहीं राहुल वैद्य ने बिग बॉस के घर में दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी कुछ महीनों में हो जाएगी। वह बोले कि अभी डेट फिक्स नहीं हुई है और जैसे ही होगी, वह सबको बताएंगे। पढ़ें: सेल्फी के टूट पड़े फैन्स, घबराईं जैस्मिन बोलीं- अली छोड़के चला जाएगा वहीं कुछ फैन्स भी सेल्फी लेने के लिए टूट पड़े। राहुल वैद्य, दिशा परमार, जैस्मिन और अली ने भी उन्हें निराश नहीं किया। पपराजी को जबरदस्त पोज़ देने के अलावा उन्होंने उनसे ढेर सारी बातें भी कीं। मज़ा तो तब आया जब जैस्मिन गाड़ी की तरफ बढ़ रही थीं और कुछ फैन्स से सेल्फी लेने के चक्कर में उन्हें घेर लिया। जैस्मिन सेल्फी खिंचवाती रहीं और फिर अचानक ही बोलीं, 'हटो, मुझे अली छोड़के चला जाएगा।' इस पर सब हंसते हैं। एक पपराजी जवाब देता है, 'आपके बिना अली भाई नहीं जाएंगे।' 'बिग बॉस' के घर में हुई दोस्ती अली और राहुल की दोस्ती को 'बिग बॉस 14' में खूब पसंद किया गया था। दोनों गेम खेलने और शो जीतने के लिए बिग बॉस के घर में गए थे, लेकिन गेम की आंच उन्होंने अपनी दोस्ती पर नहीं आने दी। तमाम लोगों ने राहुल और अली की दोस्ती पर सवाल उठाए। कुछ लोगों ने यह तक कहा कि राहुल और अली एक-दूसरे के सहारे से शो में आगे बढ़ रहे हैं, पर उन्होंने इन बातों को अपनी दोस्ती के आड़े नहीं आने दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/394kHFw
via IFTTT
No comments:
Post a Comment