
इन दिनों टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' () पर कोरोना (coronavirus) का खतरा मंडराया हुआ है। कुछ दिन पहले 'सुंदरलाल' यानी मयुर वकानी (Sunderlal aka ) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और हाल ही शो के प्रमुख किरदार भिड़े (Bhide) यानी मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) को भी कोरोना हो गया था। इसके बाद से वह होम क्वॉरंटीन में हैं। अब 'भिड़े' ने एक वीडियो के जरिए अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है और सब लोगों से अपील की है कि वो मास्क पहनकर रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। पढ़ें: नमस्ते. आप सब लोग कैसे हैं. जी हां, मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है लेकिन मुझमें लक्षण नहीं हैं और मैं पूरी तरह फिट हूं। पर हां जो भी कोरोना की गाइडलाइंस हैं, जो भी डॉक्टर और बीएमसी ने बताया है, वह मैं फॉलो कर रहा हूं। घर पर क्वॉरंटीन में हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप सबकी दुआएं मेरे साथ हैं। थैंक्यू वेरी मच।' वीडियो शेयर कर मंदार चंदवादकर ने लिखा है, 'प्लीज आप सब लोग अपना ध्यान रखिए और प्लीज, प्लीज मास्क जरूर पहनिए। 2 गज की दूरी बनाकर रखिए। मुझमें कोई लक्षण नहीं है और मैं बहुत जल्द शूटिंग शुरू करूंगा। तब आप लोग भी अपना ध्यान रखिए।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्रों ने बताया था कि मंदार चंदवादकर में बीते एक सप्ताह से सर्दी-खांसी के हल्के लक्षण थे। उनकी समस्या बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कोरोना संक्रमण के जांच की सलाह दी थी। जब कोरोना की जांच करवाई तो वह पॉजिटिव आया। पढ़ें: वहीं ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में मंदार ने कहा था, 'सर्दी के मेरे लक्षण असल में दूर हो गए थे, लेकिन अचानक मैं पूजा में कपूर की गंध नहीं सूंघ पा रहा था। मुझे पता चला कि सूंघने की मेरी क्षमता खत्म गई है। जांच करवाने के बाद जब रिपोर्ट आई तो मैंने सबसे पहले टीम को सूचित किया। मैंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के यूनिट को बताया कि मैं शूटिंग से तब तक दूर रहूंगा जब तक मैं फिर से पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता। हां, मैं पॉजिटिव हूं, लेकिन मैं हर जरूरी देखभाल कर रहा हूं। घर पर ही रह रहा हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PdAVEY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment