
राहुल वैद्य () इस वक्त बहुत खुश हैं। 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के जरिए जहां उन्हें लाखों फैन्स का प्यार मिला तो वहीं गर्लफ्रेंड दिशा परमार () को प्रपोज करने की हिम्मत भी जुटा पाए। शो खत्म होने के बाद अब राहुल वैद्य, दिशा संग अपनी मैरिड लाइफ शुरू करने को बेताब हैं। हाल ही नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ बातचीत में बताया था कि शादी में अभी वक्त है। फिलहाल शादी की तारीख तय नहीं हुई है। उन्होंने कहा था कि कुछ महीनों में शादी जरूर हो जाएगी। इसी बीच अब राहुल वैद्य ने एक इच्छा जताई है। राहुल चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द एक बेटी के पिता बनें। यह इच्छा उन्होंने एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जाहिर की। हाल ही ट्विटर पर #AskRahul सेशन के दौरान एक फैन ने राहुल वैद्य से पूछा था कि वह अपनी एक इच्छा बताएं जिसे वह जल्द से जल्द पूरी करना चाहते हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरी एक बेबी गर्ल हो। बेटियां बेस्ट होती हैं।' पढ़ें: वहीं अली गोनी के बर्थडे पर जब राहुल ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा था, तब अली ने भी इच्छा जताई थी कि राहुल उन्हें जल्दी से चाचा बना दें। तब राहुल वैद्य ने कहा था, 'मैं तो जल्दी से चाचू बना भी दूं पर दिशा इजाजत नहीं देगी। वहीं जब एक फैन ने पूछा कि वह 10 साल बाद खुद को कहां देखते हैं? राहुल वैद्य ने कहा, 'मैं खुद को सबसे बेस्ट पिता, बेस्ट पति और एक ऐसे भारतीय के रूप में देखना चाहूंगा जिसने अपने देश को गर्व महसूस करवाया है और हमेशा अपने देश के लिए कुछ करते रहना चाहता है।' पढ़ें:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3f1espu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment