सुशांत की बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो, ट्रेन से दोनों पैर कटने के बाद माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करने की है कहानी - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday 11 March 2021

सुशांत की बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो, ट्रेन से दोनों पैर कटने के बाद माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करने की है कहानी

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है। इस बार उन्होंने भाई सुशांत से जुड़ा नहीं बल्कि एक ऐसा मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है, जिससे हर किसी को सीख लेने की जरूरत है। इस वीडियो बायॉलजी ऑफ बिलीव के बारे में बताया गया है। श्वेता ने इसे 'माइंड ओवर मैटर' लिखकर शेयर किया है। इस वीडियो में मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा लोगों के बिलीव सिस्टम को खूबसूरती से बयां कर रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं, 'ये माइंड इतना पावरफुल है न कि..यही आपको तोड़ भी सकता है, यही आपको बना भी सकता है...आप एकदम मेंटल भी हो सकते हैं और मेंटली स्ट्रॉन्ग भी हो सकते हैं। आपके पास इसी वजह से होपलेस एंड भी हो सकता है और इसी वजह से एंडलेस होप भी।' इसी के साथ उन्होंने बिलीव सिस्टम को बयां करने के लिए अरुणिमा सिन्हा की कहानी सुनाई, जिन्होंने दोनों पैरों के बिना माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल किया। उनका किस्सा सुनाते हुए मोटिवेशनल स्पीकर बोल रहे हैं, 'यूपी के गांव से आई थी। ट्रेन की पटरी के नीचे उसके चेन छीनने के लिए कुछ लोगों ने धक्का दे दिया। दोनों पांव ट्रेन के नीचे आकर कट गई। सारी रात वहीं पड़ी रही, कोई बचाने नहीं आया। 49 ट्रेन सारी रात गुजर गई वहां से, पटरियों के बीच में पड़ी रही जंगल में। उसके कटे पांव को कीड़े चाट रहे थे, चूहे खा रहे थे। सुबह हुई, दिल्ली अस्पताल लेकर आ गया, वहां उसे पता चला कि पांव खत्म हो गए, पीठ में मल्टिपल फ्रैक्टर है, सारी जिंदगी के लिए अपाहिज हो चुकी है। अब प्रोस्थेटिक पैरों के सहारे उसे चलना पड़ेगा। वहां बैठकर हो बोली- अगर भगवान तूने बचाया है तो जरूर इतिहास रचने के लिए, अब तो मैं एवरेस्ट पर चढ़ूंगी। बछेंद्री पाल के पास गई, उन्होंने कहा- तूने ऐसी अवस्था में एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए सोचा, तू तो एवरेस्ट पर चढ़ चुकी। अब तो दुनिया को तारीख पता लगना रह गया है। एक-एक करके न केवल माउंट एवरेस्ट बल्कि दुनिया की सातों पीक पार कर ली।' इस वीडियो में कहा गया है- आदमी विकलांग शरीर से नहीं, मन से होता है और यदि कोई मन से विकलांग हो गया तो हमेशा के लिए हो गया। इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30EoHrm
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages