
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी सचिन वझे (Sachin Waze) को अरेस्ट किया था। इसके बाद ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर () को उनके पद से हटा दिया। इसके बाद परमबीर सिंह ने एक चिट्ठी के जरिए महाराष्ट्र के गृह मंत्री () पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि देशमुख ने वझे से करोड़ों की उगाही करने के लिए कहा था। इस राजनीतिक बवाल पर अब बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () का भी बयान सामने आया है। 'महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाने पर हुई मेरी आलोचना'कंगना रनौत सोशल मीडिया पर राजनीतिक घटनाओं पर काफी कॉमेंट करती हैं। अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ की खबर का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'जब मैंने महाराष्ट्र सरकार के भ्रष्टाचार और खराब प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा था तो मुझे गालियां, धमकियां दी गईं, मेरी आलोचना की गई। मैंने विरोध किया लेकिन मेरे प्यारे शहर के प्रति मेरी निष्ठा पर ही सवाल उठाए गए। मैं चुपचाप रोती रही। जब उन लोगों ने गैरकानूनी तरीके से मेरा घर गिरा दिया तो बहुत से लोगों ने खुशी मनाई थी।' 'मैं हरामखोर नहीं सच्ची देशभक्त' कंगना ने अपने अगले ट्वीट में खुद को देशभक्त बताते हुए लिखा, 'आने वाले दिनों में ये लोग पूरी तरह से एक्सपोज हो जाएंगे, आज मैं खड़ी हुई हूं और यह साबित करता है कि मेरे रगों में बहता बहादुर राजपूती खून उस धरती के प्रति समर्पित है और सच्चा प्यार करता है जो मुझे और मेरी फैमली को पालती हैं। मैं सच्ची देशभक्त हूं न कि हरामखोर।' कैसे आमने-सामने आए कंगना और शिवसेना बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर और मुंबई पुलिस की तुलना आतंकवादियों से कर दी थी। इसके बाद महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और कंगना रनौत के बीच तीखी बयानबाजी चली थी। अब हालिया घटनाओं के बाद कंगना एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/315m02x
via IFTTT
No comments:
Post a Comment