हिना खान ने आधी रात को शेयर की ऐसी तस्‍वीरें, भड़के फैन्‍स बोले- मुसलमान के नाम पर धब्‍बा है तू - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 March 2021

हिना खान ने आधी रात को शेयर की ऐसी तस्‍वीरें, भड़के फैन्‍स बोले- मुसलमान के नाम पर धब्‍बा है तू

टीवी ऐक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) आधी रात को इंस्‍टाग्राम पर बेरहमी से ट्रोलिंग (Brutally Trolled) का श‍िकार बन गई हैं। हिना खान इन दिनों मालदीव (Maldives) में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां मनाने गई हैं। हिना ने आधी रात को व्‍हाइट स्‍व‍िमसूट (Hina Khan Swimsuit Photos) में अपनी तीन तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर कीं। लेकिन लगता है कि उनके फैन्‍स को उनका यह अंदाज रास नहीं आया। हिना के कुछ फैन्‍स ने जहा उन्‍हें ऐसे कपड़े पहनने और ऐसी तस्‍वीरें शेयर करने से मना किया, वहीं कुछ फैन्‍स इतने भड़क गए कि हिना को धर्म की दुहाई देने लगे। कुछ फैन्‍स ने हिना को मुसलमान के नाम पर धब्‍बा तक बता दिया।

हिना खान (Hina Khan) एक बार फिर अपनी स्‍व‍िमसूट में तस्‍वीरों (Hina Khan Swimsuit Photos) के कारण बुरी तरह ट्रोल (Brutally Trolled) हो गई हैं। हिना ने मालदीव (Maldives) से तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद फैन्‍स नाराज हो गए हैं और उन्‍हें मुसलमान के नाम पर धब्‍बा बता रहे हैं।


हिना खान ने आधी रात को शेयर की स्‍व‍िमसूट में तस्‍वीरें, भड़के फैन्‍स बोले- मुसलमान के नाम पर धब्‍बा है तू

टीवी ऐक्‍ट्रेस हिना खान (Hina Khan) आधी रात को इंस्‍टाग्राम पर बेरहमी से ट्रोलिंग (Brutally Trolled) का श‍िकार बन गई हैं। हिना खान इन दिनों मालदीव (Maldives) में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां मनाने गई हैं। हिना ने आधी रात को व्‍हाइट स्‍व‍िमसूट (Hina Khan Swimsuit Photos) में अपनी तीन तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर कीं। लेकिन लगता है कि उनके फैन्‍स को उनका यह अंदाज रास नहीं आया। हिना के कुछ फैन्‍स ने जहा उन्‍हें ऐसे कपड़े पहनने और ऐसी तस्‍वीरें शेयर करने से मना किया, वहीं कुछ फैन्‍स इतने भड़क गए कि हिना को धर्म की दुहाई देने लगे। कुछ फैन्‍स ने हिना को मुसलमान के नाम पर धब्‍बा तक बता दिया।



नाराज फैन बोला- शर्म कर, खुदा को मुंह भी दिखाना है
नाराज फैन बोला- शर्म कर, खुदा को मुंह भी दिखाना है

एक फैन ने हिना की तस्‍वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'कुछ तो शर्म कर... मुस्‍ल‍िम के ना पर धब्‍बा तू लानत।' एक अन्‍य फैन ने लिखा, 'धुर लानत मुसलमानों के ना पे धब्‍बा। खुदा को मुंह भी दिखाना है।'



'ऊफ्फ हिना, तुम मुस्‍ल‍िम हो यार'
'ऊफ्फ हिना, तुम मुस्‍ल‍िम हो यार'

एक अन्‍य फैन निदा जावेद ने लिखा, 'ऊफ्फ हिना। ऐसा मत करो, तुम मुस्‍ल‍िम हो यार।' इसके बाद निखत असलम नाम के प्रोफाइल ने कॉमेंट किया, 'यह वाकई परेशान करने वाला है। इसमें कोई शक नहीं है कि मैं तुम्‍हारी फैन हूं और तुम्‍हारे कपड़ों की चॉइस को हमेशा पसंद करती हूं। लेकिन खुश नहीं हूं हिना... यह अच्‍छा है कि तुम्‍हें प्रोजेक्‍ट्स मिल रहे हैं और शूट कर रही हो। लेकिन संस्‍कृति और संस्‍कार तुम्‍हारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।'



9 घंटे में 4 लाख 45 हजार से अध‍िक लाइक्‍स
9 घंटे में 4 लाख 45 हजार से अध‍िक लाइक्‍स

हिना की इन तस्‍वीरों में कई फैन्‍स ने लिखा कि वह मुसलमानों का नाम खराब कर रही हैं, तो किसी ने यहां तक लिखा है कि वह फेमस होने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। वैसे एक दिलचस्‍प बात यह भी है कि हिना की इस तस्‍वीर पर 9 घंटों में 4 लाख 45 हजार से अध‍िक लाइक्‍स भी आ चुके हैं। जबकि 4700 से अधकि यूजर्स ने इस पर कॉमेंट किया है।



कुरामाठी आइलैंड गई हुई हैं हिना खान
कुरामाठी आइलैंड गई हुई हैं हिना खान

जानकारी के लिए बता दें कि हिना खान मालदीव के कुरामाठी आइलैंड गई हुई हैं। वह हाल ही टीवी पर 'बिग बॉस 14' में बतौर सीनियर कंटेस्‍टेंट नजर आई थीं। हिना खान अब टीवी से ज्‍यादा फिल्‍मों और वेब शोज को तरजीह दे रही हैं। उन्‍होंने खुद इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि वह अब बड़े पर्दे के लिए काम करना चाहती हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lyCz0j
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages