
बॉलिवुड स्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी () भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हों मगर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। ताहिरा सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपने विचार शेयर करती हैं। ताहिरा अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। अब ताहिरा कश्यप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री () रिप्ड जींस वाले विवाद () पर तंज करते हुए अपना बिकीनी में वीडियो शेयर किया है। तीरथ सिंह रावत के बयान की आलोचना जया बच्चन, गुल पनाग, उर्मिला मातोंडकर और नगमा जैसे सिलेब्रिटीज कर चुके हैं। ताहिरा इस वीडियो में बिकीनी और स्कर्ट में नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कम से कम रिप्ड जींस नहीं पहने हूं।' देखें, ताहिरा का वीडियो: तीरथ सिंह रावत ने क्या कहा था? उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते मंगलवार को नशीले पदार्थों पर एक वर्कशॉप अटेंड की थी। यहां उन्होंने कहा, 'रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की ओर लेकर जाते हैं। अब हम अपने बच्चों को 'कैंची से संस्कार' दे रहे हैं।' रावत ने कहा था, 'घुटने दिखाना, रिप्ड जींस पहनना अमीर बच्चों की तरह दिखना है। ये सब कहां से आ रहा है? ये घर से नहीं आ रहा है? इसमें शिक्षकों या स्कूलों की क्या गलती है? मैं अपने बेटे को घुटनों से फटी जींस में कहा ले जा रहा हूं? अपने घुटने दिखाने में लड़कियां भी कम नहीं हैं, क्या यह सही है? हम ये सब पश्चिमीकरण की पागल दौड़ में कर रहै हैं जबकि पश्चिमी दुनिया हमारा अनुसरण कर रही है, अपना शरीर ढक कर, योग कर रही है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OS1oZ3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment