टाइगर श्रॉफ का बिना मूड के जबरदस्‍त डांस, देखें ट्रेनर के साथ जोरदार टक्‍कर का वीडियो - BOLLYWOOD BOSS TV

bollywood+boss+new+logo+201611+smal

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 March 2021

demo-image

टाइगर श्रॉफ का बिना मूड के जबरदस्‍त डांस, देखें ट्रेनर के साथ जोरदार टक्‍कर का वीडियो

photo-81613077
इस बात में कोई शक नहीं कि बॉलिवुड ऐक्‍टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बेहतरीन डांसर हैं। उनकी डांसिंग स्‍किल्‍स को हर कोई पसंद करता है। हालांकि, इसके लिए वह काफी मेहनत करते हैं। वह लगातार डांस रिहर्सल करते हैं और अक्‍सर इसके वीडियोज इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर शेयर करते हैं। एक बार फिर टाइगर ने डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इसमें टाइगर और उनके ट्रेनर परेश प्रभाकर शिरोडकर (Paressh Prabhakar Shirodkar) के बीच डांस बैटल (Dance Battle) चल रहा है। ऐसा लग रहा है कि ऐक्‍टर डांस के मूड में नहीं हैं मगर फिर भी वीडियो को टाइगर के दोस्‍त और फैमिली मेंबर्स काफी पसंद कर रहे हैं। टाइगर के पोस्‍ट पर आए ऐसे कॉमेंट्स टाइगर की बहन कृष्‍णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने वीडियो पर कॉमेंट किया और तारीफ वाले कई इमोजी बनाए। ऐक्‍टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी इस पर 'हाहाहा' कॉमेंट किया। मशहूर डांसर धर्मेश (Dharmesh) ने भी वीडियो पर कॉमेंट करते हुए तालियां बजाईं। टाइगर का सिंगिंग टैलंट टाइगर के डांस और ऐक्‍शन स्‍किल के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन उनका एक और टैलंट सिंगिंग है जो कि अब तक छिपा हुआ था। पिछले महीने ऐक्‍टर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने डेब्‍यू गाने Unbelievable पर डांस करते नजर आ रहे थे। इन फिल्‍मों में दिखेंगे टाइगरवर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर अब 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) में नजर आएंगे। इसके अलावा वह कृति सैनन के साथ 'गणपत' (Ganapath) में दिखेंगे। इन ऐक्‍शन पैक्‍ड फिल्‍मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NHM1C0
via IFTTT

Post Bottom Ad

Pages