राम गोपाल वर्मा Exclusive: जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ में कंगना रनौत नहीं होती तो अच्छा होता - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday 16 March 2021

राम गोपाल वर्मा Exclusive: जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ में कंगना रनौत नहीं होती तो अच्छा होता

बॉलिवुड और साउथ फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर-प्रड्यूसर ( Ram Gopal Varma ) जितना अपनी फिल्मों के सब्जेक्ट्स को लेकर हेडलाइंस में रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह अपने बोल्ड-बेबाक, तेज़-तर्रार और तीखे बयानों की वजह से नैशनल न्यूज़ में बनें रहते हैं। इन दिनों रामू, गोवा में स्थित अपने ऑफिस में हैं और वहीं से अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'डी कंपनी' का प्रमोशन भी कर रहे हैं। ज़ूम कॉल के जरिए रामू ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से Exclusive बातचीत की। हालांकि नेटवर्क की समस्या की वजह से रामू से हुई यह बातचीत बहुत साफ-सुथरी नहीं हो पाई। इस इंटरव्यू के दौरान पहले साउथ, फिर दिवंगत नेता ( ), फिर जयललिता की बायॉपिक ( Jayalalithaa Biopic ) और बाद में ( Kangana Rnauat ) को लेकर भी बात हुई। कंगना की कुछ बातों को एग्री नहीं करता रामू से कंगना रनौत को लेकर सवाल किया कि एक निर्देशक के तौर पर कंगना की पर्सनैलिटी को वह किस तरह देखते हैं? रामू ने जवाब में कहा, 'जो भी व्यक्ति निडर होता है और ऐसा व्यक्ति जिसके अंदर-बाहर अलग-अलग विचार होते हैं, ऐसे लोगों को कुछ लोग बहुत पसंद करते हैं, कुछ बिल्कुल भी नहीं। मैं कंगना की कुछ बातों और ट्वीट्स से सहमत हूं, लेकिन उनकी कुछ बातें ऐसी भी होती हैं, जिनसे मैं एग्री नहीं होता हूं। मेरे हिसाब से ऐसा ही होना भी चाहिए, मुझे कंगना से न तो कोई प्रॉब्लम है, न ही कुछ और है।' कंगना को लेकर फिल्म बनाने की बात कभी नहीं सोचा क्या आप कंगना के साथ कभी भी फिल्म बनाएंगे? क्या आप उनके स्टारडम को अपनी फिल्मों में भुनाएंगे? इस सवाल के जवाब में रामू ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं कंगना के साथ कभी कोई फिल्म बनाऊंगा। कंगना का जो इमेज है, वह बहुत ही मिक्स बैग वाला है। यह में कंगना को कॉम्प्लिमेंट दे रहा हूं। कंगना जिस तरह के रोल फिल्मों में करती हैं, मुझे ऐसा महसूस होता है कि उनके सभी किरदार थोड़ा-थोड़ा उनकी रियल लाइफ की तरह हैं। कंगना एक पर्सन के तौर पर अपनी फिल्म से बहुत ज्यादा बड़ी स्टार हैं। मेरे यह सोचना है, फिलहाल मेरे दिमाग में कंगना को लेकर कोई प्रॉजेक्ट या कहानी नहीं हैं।' कंगना को थलाइवी के रोल में नहीं देख सकता राम गोपाल वर्मा साउथ फिल्म इंडस्ट्री और वहां की पॉलिटिक्स को बहुत अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए उनसे सवाल किया गया, जयललिता की बायॉपिक थलाइवी की पहली झलक आ गई है, क्या आपने देखा। कंगना आपको थलाइवी के किरदार में कैसी लग रही हैं? इस सवाल के जवाब में रामू की बेबाकी सामने आ गई और रामू ने बिना किसी फिलटर के साफ-साफ कहा, 'मैं थलाइवी को लेकर श्योर नहीं हूं क्योंकि साउथ में जिस तरह दिवंगत नेता जयाललिता थलाइवी का फेम है, मैं कंगना को थलाइवी के रोल में नहीं देखना चाहता हूं।' कंगना को जया अम्मा के रोल में नहीं दिखाना चाहिए रामू आगे कहते हैं, 'मेरे पास अगर चॉइस हो तो मैं कंगना को मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में ही देखना चाहूंगा, लेकिन मैं कंगना को थलाइवी के किरदार में कतई नहीं देखना चाहूंगा। कंगना जैसी स्टार को उनकी बॉडी की पर्सनैलिटी से अलग ( जया अम्मा ) नहीं दिखाना चाहिए। जो इमेज कंगना की है, फैन्स जिस इमेज में उनको देखना चाहते हैं, उनको वैसे ही किरदारों में दिखाना चाहिए।' जयललिता की बायॉपिक में 50 साल की किसी ऐक्ट्रेस को लेना था अगर आप बनाते जयललिता की बॉयोपिक तो किसको कास्ट करते? जवाब में रामू ने कहा, 'यह मैंने कभी सोचा नहीं, लेकिन जयललिता की जिंदगी में जो सबसे बड़ा ड्रामा हुआ वह 50 से 60 साल के बीच की उम्र में हुआ था, इस लिहाज से मुझे लगता है, जयललिता के किरदार के लिए कोई भी ऐक्ट्रेस जो कम से कम 50 साल की हो तभी थलाइवी के रोल के साथ जस्टिस कर सकेगी। इसकी कई वजहें हैं, सब जानते हैं कि जयललिता कितनी मशहूर रही हैं, सब यह भी जानते हैं कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं, ऐसे में उनका किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस का उनसे रिजेम्बलन्स होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3trEmH5
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages