Roohi Box Office Day 5: 'रूही' ने पास किया सोमवार का टेस्‍ट, करोड़ में हुई कमाई - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 March 2021

Roohi Box Office Day 5: 'रूही' ने पास किया सोमवार का टेस्‍ट, करोड़ में हुई कमाई

जान्‍हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्‍म 'रूही' (Roohi) ने सोमवार का टेस्‍ट पास कर लिया है। किसी भी फिल्‍म के लिए पहले सोमवार की कमाई बहुत मायने रखती है, क्‍योंकि यही से बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का भविष्‍य होता है। फिल्‍म ने रिलीज के पांचवें दिन बॉक्‍स ऑफिस (Roohi Box Office) पर 1.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर फिल्‍म ने 3.06 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह पांचवें दिन फिल्‍म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले लगभग 66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना के इस दौर में थ‍िएटर रिलीज फिल्‍म के लिए यह आंकड़ा सुकून देने वाला है। 19 मार्च को आ रही हैं दो बड़ी फिल्‍मेंइस हफ्ते शुक्रवार, 19 मार्च को दो बड़ी फिल्‍में थ‍िएटर में रिलीज हो रही हैं। पहली अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) और दूसरी जॉन अब्राहम की 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga)। इन दोनों ही फिल्‍मों से मेकर्स और थ‍िएटर्स को बड़ी उम्‍मीदें हैं। उम्‍मीद यह भी है कि 'रूही' ने थ‍िएटर तक दर्शकों को खींच लाने की जो शुरुआत की है, ये दोनों फिल्‍में उस रफ्तार को आगे बढ़ाएंगी। पांच दिन में रूही ने कमा लिए 13.93 करोड़ रुपये
11 मार्च 2021, गुरुवार ₹3.06 करोड़
12 मार्च 2021, शुक्रवार ₹2.25 करोड़
13 मार्च 2021, शनिवार ₹3.42 करोड़
14 मार्च 2021, रविवार ₹3.85 करोड़
15 मार्च 2021, सोमवार ₹1.35 करोड़
कुल कमाई (चार दिन में) ₹13.93 करोड़
रूही की अब तक की कमाई पर बात करें तो पहले दिन 3.06 करोड़ के बाद दूसरे दिन फिल्‍म ने 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वीकेंड में फिल्‍म की कमाई बढ़ी थी। तीसरे दिन शनिवार को फिल्‍म ने 3.42 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को चौथे दिन 3.85 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ। अब पांचवें दिन 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इस तरह फिल्‍म ने पहले पांच दिन में कुल 13.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 20 करोड़ तक कमा लेगी 'रूही'!शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर दो और फिल्‍में आ रही हैं। दोनों ही फिल्‍मों में स्‍टार अपील है। ऐसे में इनकी रिलीज का असर 'रूही' की कमाई पर पड़ेगा। बाजार के जानकार यही मानकर चल रहे हैं कि 'रूही' की लाइफटाइम कमाई 20 करोड़ रुपये के करीब रहेगी। जॉन की 'मुंबई सागा' से हैं अध‍िक उम्‍मीदें इंडस्‍ट्री को जॉन की 'मुंबई सागा' से ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं। फिल्‍म ऐक्‍शन-थ्र‍िलर है। अंडरवर्ल्‍ड की कहानी है और ऐसी फिल्‍में अक्‍सर दर्शकों को सिनेमाघर में पसंद आती हैं। यदि सबकुछ ठीक रहा तो उम्‍मीद यही है कि 'मुंबई सागा' 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी। हालांकि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और कई राज्‍यों में फिर से लॉकडाउन की चर्चा फिल्‍म उद्योग के लिए फिर से खतरे की घंटी जरूर बन गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38KdbiU
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages