टीवी की दुनिया के सबसे पॉप्युलर गेम रियलिटी शो '' () को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। करीब दो महीने बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस शो को होस्ट करने वाले हैं। बिग बी ने हाल ही आंखों की सर्जरी करवाई है। ऐसे में उनके स्वस्थ होते ही शो पर काम भी तेजी से शुरू हो जाएगा। शो मेकर्स इस बार गेम शो शुरू करने में देरी नहीं करना चाहते हैं। पिछला सीजन कोरोना महामारी के कारण जुलाई की बजाय बीते साल सितंबर महीने में शुरू हुआ था। अगस्त में शुरू होगा 'अद्भुत' गेम शोरिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अगस्त महीने में 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत हो सकती है। अमिताभ बच्चन खुद इस शो के लॉन्च की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही शो के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर भी बिग बी ही ऐलान करने वाले हैं। बताया जाता है कि इस बार शो के फॉर्मेट में भी बदलाव किया जाएगा। न ऑडियंस, न ऑडियंस का पोलकोरोना की मार के चलते इस बार भी शो में ऑडियंस नदारद रहेंगे। लिहाजा, ऑडियंस पोल की बजाय वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन दिया जाएगा। सीजन 13 में ही 15 सवाल होंगे, जिनका सही जवाब देकर कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ रुपये की रकम जीतकर करोड़पति बन सकते हैं। साल 2000 में आया था पहला सीजन'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में लॉन्च हुआ था। इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। जबकि शुरुआत से लेकर 12वें सीजन तक बाकी बचे सभी 11 सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं। 'केबीसी 13' के अलवा इन फिल्मों में दिखेंगे बिग बीअमिताभ बच्चन इस वक्त सर्जरी की वजह से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वह घर पर ही आराम कर रहे हैं। आंखों की सर्जरी के कारण उन्हें फिलहार देखने में भी समस्या हो रही है। वर्कफ्रंट पर 'केबीसी 13' के अलावा अमिताभ बच्चन की झोली में इस वक्त रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र', स्पोर्ट्स ड्रामा 'झुंड', अजय देवगन के बैनर तले बन रही 'मई डे' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसी फिल्में हैं। 'चेहरे' के दमदार ट्रेलर ने लूटा मजमा बीते दिनों अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'चेहरे' का भी ट्रेलर (Chehre Trailer) रिलीज हुआ है। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी हैं। फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत और ड्रग्स केस में नाम आने के बाद रिया पहली बार पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3r4G1Rd
via IFTTT
No comments:
Post a Comment