बॉलिवुड की चर्चित फिल्मों में से एक 'लव सेक्स और धोखा' (love sex aur dhokha) की रिलीज को 11 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म के 11 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी है। साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में राजकुमार राव (Rajkummar rao) और नुसरत भरुचा ( Nushrat bharucha) जैसे कलाकारों ने काम किया था और उनके करियर का शुरुआती दौर था। फिल्ममेकर्स अब एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आने की तैयारी में हैं। कल्ट मूवीज कर रही फिल्म का निर्माण फिल्म का निर्माण 'कल्ट मूवीज' द्वारा किया गया है, जो एकता कपूर द्वारा शुरु किया गया नया डिवीजन है। 'एलएसडी 2' के साथ निर्माता इस चलन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। 'एलएसडी 2' में 11 साल बाद फिर से एक साथ काम कर रहे हैं। साल 2010 में आई एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' ने फिल्मों में कहानी कहने का नया तरीका बताया था। फिल्म ने अपनी दिलचस्प कहानी से भारतीय सिनेमा की सोच को झकझोर कर रख दिया था। 'कहानी के लिए याद की जाती है फिल्म' एकता कपूर ने कहा, 'एलएसडी को अपनी दिलचस्प कहानी और इनोवेटिव म्यूजिक के लिए याद किया जाता है। हमारी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक के दूसरे पार्ट बनाने की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर दिन और क्या हो सकता है। दिबाकर बनर्जी का आर्ट और कहानी कहने का कौशल शानदार है। मैं उनके साथ फिर से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं। हम इस बार फिर से जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि दर्शक एलएसडी 2 को पसंद करेंगे। वह इसे उतना ही सराहेंगे, जितना उन्होंने पहले पार्ट को सराहा था।' 'फिल्म हमारे जीवन में बदलवा का क्षण' दिबाकर बनर्जी ने कहा, 'एलएसडी हमारे जीवन में बदलाव का एक क्षण था, जिसे तकनीक के जरिए कैप्चर किया गया था। एक दशक बाद तकनीक की एक और लहर हमारे सोचने, सपने देखने, जीने, प्यार और नफरत के तरीके को बदल रही है। हम फिर से किसी ऐसी चीज में बदल रहे हैं, जिसे हम ज्यादा जानते नहीं हैं। एलएसडी 2 इसी अनजान गहराई में गोता लगाने वाली एक कहानी होगी। यह कुछ ऐसा हो सकता है, जिससे हमें रात में डर लगता है। यह वह मिरर हो सकता है, जो हम बन रहे हैं।' दिबाकर बनर्जी ने वायरल एसएमएस में दिखाई दिलचस्पी बताते चलें कि एक इंटरव्यू में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने बताया था कि वो वायरल हुए एसएमएस में दिख रहे लोगों की कहानी जानना चाहते थे। उनकी ये जानने में दिलचस्पी थी कि इस वीडियो के बनने से पहले और बनने के बाद उन लोगों के साथ क्या हुआ होगा। उन्होंने बताया कि वो बेसिकली उस सेक्स को एक कॉन्टेक्स्ट देना चाहते थे। फिल्म में इस्तेमाल नहीं किया गया प्रफेशनल कैमरा बता दें कि फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' को शूट करने के लिए प्रेफेशनल फिल्मी कैमरा इस्तेमाल नहीं किया गया। इसे हैंडीकैम से लेकर, नाइट विजन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, स्पाई कैमरा और पानी के अंदर भी काम करने वाले कैमरों से शूट किया गया। इससे एक तो फिल्म का माहौल बदल गया। सबकुछ रियल जैसा लगने लगा और फिल्म कम पैसे में बन भी गई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30XZ7xP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment