Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की तैयारियां शुरू! मां ने लड़के वालों से की बात - BOLLYWOOD BOSS TV

bollywood+boss+new+logo+201611+smal

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 March 2021

demo-image

Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की तैयारियां शुरू! मां ने लड़के वालों से की बात

photo-81545074फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस मौनी रॉय पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। काफी वक्त से मौनी रॉय दुबई के एक बैंकर सूरज नांबियार को डेट कर रही हैं और अब खबर है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले मौनी रॉय की मम्मी सूरज नांबियार के पैरंट्स से मिलीं। उन्होंने मौनी और सूरज नांबियार के रिश्ते की बात की।

खबर आ रही है कि मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी करने वाली हैं। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और उनकी मां ने लड़केवालों से हाल ही मुलाकात की।


81545074

फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस मौनी रॉय पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। काफी वक्त से मौनी रॉय दुबई के एक बैंकर सूरज नांबियार को डेट कर रही हैं और अब खबर है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले मौनी रॉय की मम्मी सूरज नांबियार के पैरंट्स से मिलीं। उन्होंने मौनी और सूरज नांबियार के रिश्ते की बात की।



मंदिरा बेदी के घर लड़केवालों से मिलीं मौनी की मां
81545099

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुलाकात ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी के घर पर हुई थी और उसमें मौनी रॉय के भाई भी मौजूद थे। मंदिरा बेदी, मौनी रॉय की अच्छी दोस्त बताई जाती हैं और इसलिए मुलाकात उनके घर पर की गई।



शादी की डेट हुई तय!
81545093

बताया जा रहा है कि मौनी की मां ने सूरज के घरवालों से मिलकर शादी की तारीख भी तय कर ली है। अब देखना यह होगा कि मौनी और सूरज नांबियार की शादी कब होती है। वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।



सूरज नांबियार से लॉकडाउन में मिली थीं मौनी
81545098

मौनी रॉय की सूरज नांबियार से मुलाकात कोरोनावायरस के कारण किए गए लॉकडाउन में हुई थी। उन दिनों मौनी रॉय दुबई में थीं और पूरा वक्त अपनी बहन, बहनोई और उनके बच्चों के साथ बिताया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी दौरान मौनी रॉय और सूरज नांबियार की नजदीकियां बढ़ीं।



इंस्टाग्राम पर किया था रिलेशनशिप ऑफिशल!
81545096

मौनी रॉय ने सूरज नांबियार के साथ अपना रिलेशनशिप भी इंस्टग्राम पर ऑफिशल कर दिया था। उन्होंने सूरज के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।



सूरज के मम्मी-पापा को यह बुलाती हैं मौनी
81545092

इतना ही नहीं, बाद में मौनी रॉय ने सूरज और उनकी फैमिली के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी और उसमें उन्होंने सूरज के पैरंट्स को 'मॉम' और 'डैड' बताकर संबोधित किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, मौनी रॉय सूरज की फैमिली के साथ काफी सहज हैं और अच्छे से घुली-मिली हुई हैं।



गौरव चोपड़ा संग रिलेशन में थीं मौनी, हुआ ब्रेकअप
81545091

लिंक-अप्स की बात करें तो मौनी रॉय का नाम पहले गौरव चोपड़ा और 'देवों के देव महादेव' स्टार मोहित रैना के साथ जुड़ा। मौनी पहले गौरव चोपड़ा को डेट कर रही थीं। दोनों ने एक साथ टीवी शो 'पति पत्नी और वो' में भी हिस्सा लिया था, लेकिन 2012 में उनका ब्रेकअप हो गया।



मोहित रैना संग भी जुड़ा नाम
81545090

इसके बाद मौनी रॉय का नाम मोहित रैना के साथ भी जुड़ा। हालांकि दोनों ने बाद में इसे सिर्फ अफवाह का ही नाम दिया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lquHO1
via IFTTT

Post Bottom Ad

Pages