
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) 21 मार्च 2021 को रानी अपना 43वां जन्मदिन (Rani Mukerji Birthday) मना रही हैं। एक समय था जब रानी मुखर्जी को बच्चन परिवार के बहुत करीब माना जाता था। ऐसा भी समय आया था जबकि यह कहा जा रहा था कि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी होने वाली है। फिर अचानक यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका

बॉलिवुड में आज भी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को बेहतरीन ऐक्ट्रेसेस में से एक गिना जाता है। आज 21 मार्च 2021 को रानी अपना 43वां जन्मदिन (Rani Mukerji Birthday) मना रही हैं। एक समय था जब रानी मुखर्जी को बच्चन परिवार के बहुत करीब माना जाता था। ऐसा भी समय आया था जबकि यह कहा जा रहा था कि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी होने वाली है। मगर फिर ऐसा कुछ हुआ कि अभिषेक और रानी का रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़ पाया।
बड़े पर्दे पर जम गई थी अभिषेक-रानी की जोड़ी

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी को केवल रियल लाइफ में ही नहीं बल्कि रील लाइफ पर भी दर्शक पसंद कर रहे थे। पहली बार यह जोड़ी फिल्म 'युवा' में साथ नजर आई थी। उसके बाद दोनों 'बंटी और बबली', 'कभी अलविदा ना कहना' में भी नजर आई थी। खासतौर पर 'बंटी और बबली' में इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
अभिषेक का टूट चुका था करिश्मा कपूर से रिश्ता

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई हो चुकी थी। मगर बाद में दोनों परिवारों के बीच कुछ ऐसा विवाद हुआ कि करिश्मा और अभिषेक का रिश्ता टूट गया। इसके बाद रानी मुखर्जी बच्चन परिवार के काफी नजदीक आ गई थीं और माना जा रहा था कि वही बच्चन परिवार की बहू बनेंगी।
अमिताभ और जया दोनों को पसंद थीं रानी

कहा जाता है कि बंगाली होने के कारण जया बच्चन को रानी मुखर्जी काफी पसंद थीं। उनकी फिल्मी बैकग्राउंड थी और अमिताभ बच्चन के साथ काफी फिल्में करने के कारण वह भी उन्हें पसंद करते थे। रानी ने अमिताभ के साथ कभी खुशी कभी गम, ब्लैक, बंटी और बबली, कभी अलविदा ना कहना, बाबुल जैसी फिल्मों में काम किया था।
शिखर पर था रानी का करियर

एक समय पर अभिषेक बच्चन अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे थे मगर रानी मुखर्जी बॉलिवुड में अपने करियर के शिखर पर थीं। उनका पूरा ध्यान उस समय परिवार से ज्यादा फिल्मों में था। 'कुछ कुछ होता है' के बाद साल 2014 में शादी से पहले 'मर्दानी' तक रानी मुखर्जी ने लगातार सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।
एक गलती जिसने बच्चन परिवार से रानी को कर दिया दूर

कहा जाता है कि जया बच्चन खुद रानी मुखर्जी को काफी पसंद करती थीं लेकिन वह नहीं चाहती थीं कि रानी मुखर्जी फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ बच्चन के साथ किसिंग सीन करें। मगर रानी उस समय अपने करियर के शिखर पर थीं और फिल्म 'ब्लैक' के लिए वह अमिताभ बच्चन के साथ एक किसिंग सीन करने के लिए राजी हो गई थीं और इसी से जया बच्चन नाराज हो गई थीं।
जया ने तोड़ दिया रानी से हर रिश्ता

कहा जाता है कि रानी मुखर्जी के माता-पिता अभिषेक के रिश्ते के लिए बच्चन परिवार से मिले भी थे मगर उस समय जया ने ही इस रिश्ते के लिए इनकार कर दिया था। कहा तो यहां तक जाता है कि जया बच्चन ने रानी के पैरंट्स से रानी के बारे में काफी बुरा-भला भी कहा था।
आदित्य चोपड़ा पर आ गया रानी का दिल

साल 2014 में रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बेटे प्रड्यूसर-डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। अब रानी मुखर्जी एक बेटी की मां हैं और एक बार फिर फिल्मों में ऐक्टिव हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:
शादीशुदा आदित्य चोपड़ा से प्यार कर बैठी थीं रानी मुखर्जी, ऐसे छिपाई लव स्टोरी
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30ZyoBb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment