![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82699829/photo-82699829.jpg)
टीवी शो 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' (Aladdin: Naam Toh Suna Hoga) में नजर आईं ऐक्ट्रेस आशी सिंह (Ashi Singh)की खुशी का ठिकाना नहीं है। आशी सिंह ने हाल ही अपनी मां के लिए एक शानदार घर () खरीदा है। आशी ने यह घर 5 महीने पहले खरीदा था और मां को गिफ्ट में दिया। 'जो कुछ मेरा है वो मां का है' आशी सिंह ने हाल ही ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में अपने नए घर के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'हां मैंने एक नया घर खरीदा और यह मेरी मां के लिए मेरी तरफ से गिफ्ट है। लाइफ में मुझे जो कुछ भी मिला है या मिलता है वह सब मेरी मां के लिए है। इसलिए यह घर भी मेरे और मेरी मां दोनों के नाम पर है। मैंने यह घर 5 महीने पहले खरीदा था पर लॉकडाउन के कारण घर में मैं कुछ भी काम नहीं कर पाई। मैंने अभी तक अपने नए घर में शिफ्ट भी नहीं किया है।' अब बस शिफ्ट होने का इंतजार आशी सिंह ने आगे कहा, 'मैं अब बस वहां शिफ्ट होने का इंतजार कर रही हूं। 5 महीने हो चुके हैं और कोविड की वजह से अब तक कुछ नहीं कर पाए हैं।' 2015 में किया करियर शुरू, 6 साल में पाया स्टारडम आशी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में टीवी शो 'सीक्रेट डायरीज: द हिडन चैप्टर्स' से की थी। इसके बाद वह 'गुमराह सीजन 5', 'ये उन दिनों की बात है' और 'सावधान इंडिया' में नजर आईं। साल 2020 में उन्होंने 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' में ऐक्ट्रेस अवनीत कौर को रिप्लेस किया। लॉकडाउन में से बिता रहीं वक्त यह पूछे जाने पर कि लॉकडाउन में वह क्या खास कर रही हैं और उनका रुटीन क्या है? आशी सिंह ने बताया, 'मैं ज्यादा कुछ नहीं कर रही हूं और घर पर ही हूं। बहुत बोरियत हो रही है पर शुक्र है कि मैं और मेरे सभी घरवाले एकदम ठीक हैं। घर के अंदर रहने के सिवाय और कोई चारा नहीं है। मुझे बाहर जाना और काम करना बहुत पसंद है। मेरी घर पर रहने की आदत नहीं है क्योंकि मैंने डेली सोप्स किए हैं और इसलिए रोजाना काम करने की आदत है। पिछले साल लॉकडाउन नया-नया था तो मैं कुछ न कुछ कर रही थी घर में, पर इस बार ऐसा नहीं है। एक तरह से यह मेरी मेंटल हेल्थ को इफेक्ट कर रहा है। कोशिश कर रही हूं कि कुछ प्रॉडक्टिव करूं और नेगेटिविटी हावी न हो।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yeeH7T
via IFTTT
No comments:
Post a Comment