जैकी श्रॉफ बोले- मेरे कपड़े और बूट संभालते थे सलमान खान, मैंने दिलाया बॉलिवुड में ब्रेक - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 16 May 2021

जैकी श्रॉफ बोले- मेरे कपड़े और बूट संभालते थे सलमान खान, मैंने दिलाया बॉलिवुड में ब्रेक

सुपरस्टार (Salman Khan) के फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बेहद खास लोग हैं जिनका साथ वह कभी नहीं छोड़ते हैं। सलमान की ऐसी ही दोस्ती (Jackie Shroff) से भी है। यह दोस्ती () तब से है जब सलमान खान एक मॉडल थे और फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। जैकी उस समय बॉलिवुड में अपने पैर जमा चुके थे। यहां तक कि जैकी मानते हैं कि उनके कारण ही सलमान खान को पहला ब्रेक मिला था। जैकी के कपड़े और बूट संभालते थे सलमान एक हालिया इंटरव्यू में जैकी ने अपने और सलमान के रिश्ते के बारे में कहा, 'मैं उन्हें एक मॉडल और बाद में उस असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जानता था जो फिल्म 'फलक' (1988) की शूटिंग के दौरान मेरे कपड़े और बूट संभालता था। वह एक छोटे भाई की तरह मेरा ख्याल रखा करते थे।' सलमान के फोटो प्रड्यूसर्स को दिखाते थे जैकीजैकी ने आगे बताया, 'जब वह (सलमान खान) असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे तो मैं उनकी तस्वीरें उन प्रड्यूसर्स को दिखाता था जिनके साथ मैं काम कर रहा था। फाइनली केसी बोकाडिया के ब्रदर-इन-लॉ ने सलमान को बॉलिवुड में ब्रेक दिया। हालांकि सलमान खान को फिल्म 'मैंने प्यार किया' से स्टारडम मिला मगर मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में उन्हें ब्रेक मेरे कारण मिला था। तो ऐसे दोस्ती शुरू हुई। हम बहुत क्लोज हैं और जब भी कुछ बड़ा आता है तो वह सबसे पहले मेरे बारे में सोचते हैं।' 'राधे' में नजर आई दोनों की जोड़ीहाल में सलमान खान और जैकी श्रॉफ एक साथ फिल्म '' में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने सलमान खान के बॉस का किरदार निभाया है। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी फिल्म 'भारत' में नजर आई थी। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी 'राधे' में सलमान और जैकी के अलावा दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tQXOwH
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages