![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82678778/photo-82678778.jpg)
कोरोना काल में अब तक कई सिलेब्रिटीज पैरंट्स बन चुके हैं। कुछ वक्त पहले नकुल मेहता-जानकी और मोहित मलिक-अदिति पैरंट्स बने और अब 'छोटी सरदारनी' ऐक्ट्रेस अभिलाषा जाखड़ मां बन गई हैं। अभिलाषा जाखड़ ने 14 मई को एक बेटे को जन्म दिया और यह गुड न्यूज फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की। अभिलाषा जाखड़ ने अपने नन्हे-मुन्ने बेटे की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की और लिखा, '14 मई 2021 जब हमारा लिटिल प्रिंस हमारे पास आया। डैडी और मम्मा आपसे प्रॉमिस करते हैं कि वो हमेशा आपसे प्यार करेंगे, आपका ध्यान रखेंगे और पूरी जिंदगी गाइड करेंगे।' अभिलाषा के पति और ऐक्टर विनीत कुमार चौधरी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे को गोद में लेकर तस्वीर शेयर की है और साथ में लिखा, 'अपने बेटे को अपनी बाहों में लेकर इस वक्त मैं जितनी खुशी महसूस कर रहा हूं, उतनी पहले कभी महसूस नहीं की। इतना खूबसूरत गिफ्ट पाकर मैं बहुत खुश हूं। आपके ढेर साले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं। थैंक्यू अभिलाषा, माय लव, माय लाइफ।' अभिलाषा जाखड़ के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज खूब बधाइयां दे रहे हैं। अभिलाषा जाखड़ ने ऐक्टर विनीत कुमार चौधरी के साथ दिसंबर 2017 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tRWVUs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment