श्रेयस तलपडे ने 'इकबाल' के लिए छिपाई थी अपनी शादी, बोले- कैंसल करने का था प्रेशर - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 16 May 2021

श्रेयस तलपडे ने 'इकबाल' के लिए छिपाई थी अपनी शादी, बोले- कैंसल करने का था प्रेशर

बॉलिवुड ऐक्टर ( ) अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। श्रेयस को सबसे ज्यादा पहचान अगर मिली है तो वह की 2 फिल्मों 'इकबाल' ( ) और 'डोर' से मिली है। इन दोनों फिल्मों में श्रेयस के किरदारों को बहुत सराहना मिली थी। खासतौर पर 'इकबाल' की बात करें तो यह बॉलिवुड की अभी तक की सबसे उम्दा मोटिवेशनल फिल्मों में से एक मानी जाती है। हालांकि इस फिल्म के लिए श्रेयस को अपनी शादी भी गुपचुप करनी पड़ी थी। नागेश कुकनूर ने बोला था- शादी कैंसल कर दोहमारे सहयोगी ETimes को दिए एक इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया कि उन्होंने 'इकबाल' की शूटिंग से पहले 31 दिसंबर को डायरेक्टर नागेश कुकनूर से छुट्टी मांगी थी। दरअसल नागेश उस दिन पार्टी रखने वाले थे और श्रेयस उसी दिन शादी करने वाले थे। श्रेयस की बात सुनकर नागेश ने उन्हें शादी कैंसल करने के लिए कह दिया था। श्रेयस ने कहा, 'मैं एक मिडिल क्लास आदमी हूं जिसकी शादी के कार्ड बंट चुके थे और मुझे शादी कैंसल करने के लिए कहा गया। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। काफी समझाने के बाद मैंने नागेश से कहा कि इस शादी को छिपाकर रखा जाएगा बस मुझे एक दिन की छुट्टी दे दो।' नागेश की बहन बनकर पहुंची थीं श्रेयस की वाइफदरअसल नागेश का कहना था कि इकबाल एक 17-18 साल का लड़का है जो रीयल लाइफ में शादी नहीं कर सकता। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी श्रेयस ने कभी अपनी शादी के बारे में नहीं बताया था। सबसे मजेदार बात तो यह है कि जब श्रेयस की वाइफ दीप्ति ने फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने की इच्छा जताई तो वह नागेश की बहन बनकर पहुंची थीं। यहां तक कि फिल्म के प्रड्यूसर सुभाष घई को भी नहीं पता था कि श्रेयस शादीशुदा हैं और दीप्ति उनकी पत्नी हैं। सुभाष घई को नहीं हुआ शादी का विश्वासश्रेयस ने बताया, 'जब सुभाष जी ने उन्हें (दीप्ति को) कई बार स्क्रीनिंग पर देखा तो नागेश से पूछा कि ये कौन हैं। तब उन्हें पता चला और उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ कि मैं शादीशुदा हूं। उनके लिए तो मैं केवल एक 18 साल का लड़का था।' श्रेयस ने कई साल डेट करने के बाद दीप्ति से शादी की थी। अपनी शादी के समय श्रेयस 29 साल के थे। श्रेयस ने बताया, कैसे मिली 'इकबाल'?श्रेयस ने यह भी बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली थी। उन्होंने कहा, 'मैं एक शो कर रहा था और शादी के लिए इसे छोड़ने के लिए तैयार था। तभी मुझे पता चला कि नागेश कुकनूर अपनी फिल्म में एक छोटे किरदार के लिए एक फास्ट बॉलर की तलाश कर रहे हैं। मैं कांदिवली से बांद्रा पहुंचा और ऑडिशन दिया। नागेश को 17-18 साल के लड़के की तलाश थी मगर उन्होंने मुझे चुन लिया।' 'इकबाल' को मिला था नैशनल अवॉर्डबता दें कि 'इकबाल' को उस साल का नैशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा को भी फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म में श्रेयस और नसीरुद्दीन के अलावा गिरीश कर्नाड, श्वेता बसु प्रसाद, यतिन कार्येकर और प्रतीक्षा लोंकर मुख्य भूमिकाओं में थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SPpd5j
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages