Broken But Beautiful 3 का ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला को देख शहनाज ने किया यह कॉमेंट - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 16 May 2021

Broken But Beautiful 3 का ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला को देख शहनाज ने किया यह कॉमेंट

सिद्धार्थ शुक्ला () की मच अवेटेड वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3 trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने फैन्स को क्रेजी कर दिया है। इस वेब सीरीज में प्यार है, नफरत है और ऑब्सेशन भी। जलन है तो बदला भी और इन सारे इमोशन्स को ट्रेलर में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के ट्रेलर में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बहुत इम्प्रेसिव लग रहे हैं। वेब सीरीज में उनके ऑपोजिट सोनिया राठी () हैं। विक्रांत मैसी () और हरलीन सेठी () का कैमियो भी है, पर ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने उनसे पूरी लाइमलाइट छीन ली है। बता दें कि 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' बीते दो सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी लीड रोल में नजर आई थीं। बीते सीजन में जहां वीर और समीरा की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। वहीं तीसरे सीजन में प्रेम कहानी को अगस्त्य और रूमी आगे बढ़ाएंगे। ऐक्टिंग से लेकर डायलॉग डिलिवरी में वह छा गए हैं। 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के ट्रेलर को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं। ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज पर सिलेब्रिटीज ने भी जमकर प्यार लुटाया है। 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में सिद्धार्थ शुक्ला की ऐक्टिंग देख शहनाज गिल हैरान रह गईं और उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा, 'wow सिद्धार्थ शुक्ला तुम सच में बेस्ट हो।' 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' की स्ट्रीमिंग 29 मई को ऑल्ट बालाजी और जी5 पर शुरू होगी। कुछ वक्त पहले इस वेब सीरीज से सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी का एक किसिंग सीन भी खूब वायरल हुआ था। तभी से फैन्स इस वेब सीरीज का काफी ऐक्साइटमेंट के साथ इंतजार कर रहे थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uUf8Ch
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages